सबसे कम खर्च में 62 किलोमीटर माइलेज वाला TVS Jupiter खरीदें, कीमत भी बजट में

TVS Jupiter Scooter : टीवीएस मोटर्स कंपनी का TVS Jupiter स्कूटर बहुत ही दमदार है। इस स्कूटर में टेक्नोलॉजी के साथ-साथ शानदार परफॉर्मेंस भी मिलने वाला है। टीवीएस का यह स्कूटर ज्यादा सेफ्टी के साथ ज्यादा कम्फ़र्टेबल भी है। इसी के साथ इसमें मजबूत बॉडी मैटेरियल का भी इस्तेमाल किया गया।

इस लेख में हम आपको टीवीएस जुपिटर स्कूटर से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं। जिसमें परफॉर्मेंस, चेसिस, माइलेज, कीमत एवं अन्य सभी महत्वपूर्ण इनफार्मेशन उपलब्ध है।

TVS Jupiter Scooter
TVS Jupiter Scooter

TVS Jupiter Scooter

टीवीएस कंपनी दमदार व्हीकल बनाने के मामले में बहुत ही शानदार है। इसी क्रम में टीवीएस ने जूपिटर स्कूटर को मार्केट में लॉन्च किया है। इस स्कूटर के फ्रेम को बनाने में High Rigidity Underbone Type के मटेरियल को इस्तेमाल किया गया है। इसी के साथ इसमें डुएल टोन हैंडल ग्रिप एवं प्रीमियम 3D डिजाइन दी गई है।

टीवीएस कैसे स्कूटर में एंटी स्क्रीड लॉन्ग सीट मिलने वाली है, जो की लेदर के मटेरियल से बनी हुई है। इसीलिए बहुत ही कंफर्टेबल भी है। इसके अलावा इसमें 1910 mm का टर्निग एरिया मिल जाता है, जिससे बहुत ही आसानी से व्हीकल को मोड सकते हैं। टीवीएस ने इसमें पैर रखने के लिए अच्छा खासा स्पेस दिया है, जिससे कि इसको आराम से ड्राइविंग कर सकते हैं।

टीवीएस जुपिटर स्कूटर फीचर्स

  • इसमें सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है।
  • इसका Displacement 109.7 cc है।
  • इसमें बोर एवं स्ट्रोक का साइज क्रमशः 53.5×48.8mm है।
  • इस स्कूटर की अधिकतम पावर 5.8Kw @7500rpm है।
  • इसकी अधिकतम टार्क 8.8Nm @5500rpm है।
  • इसमें किक एवं इलेक्ट्रिक सेल्फ स्टार्टिंग सिस्टम दिया गया है।
  • इसमें फ्रंट एवं बैक 130 mm Drum ब्रेक सिस्टम दिया गया है।
  • इस स्कूटर में ट्यूबलेस 90/90 -12 54 J साइज के टायर दिए गए हैं।
  • इस स्कूटर का साइज 1834×650×1115 (mm) है।
  • इस स्कूटर का वजन 104 किलोग्राम एवं ग्राउंड क्लीयरेंस 163 mm है।
  • • इसका व्हीलबेस साइज 1275mm का है।
  • • इसी के साथ इसमें LED हैडलैंप एवं हैलोजेन टैललैंप है।
  • • इस स्कूटर में 12V, 4Ah पावर की बैटरी दी गई है।
  • इसके अलावा इसमें एक चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। साथ ही एक बड़ा सा स्पेस ( क्षेत्र ) है, जिसमें सामान एवं मोबाइल को रख सकते हैं।
  • इसमें सिंगल लाॅक से फुल सिस्टम लॉक की टेक्नोलॉजी दी गई है।

टीवीएस जुपिटर स्कूटर माइलेज

टीवीएस जुपिटर स्कूटर का माइलेज अन्य स्कूटर्स के मुकाबले बहुत ही दमदार है। क्योंकि यह अन्य स्कूटर की तुलना में लगभग 15% अधिक माइलेज देता है। टीवीएस जुपिटर की रिपोर्ट के अनुसार, इसका माइलेज लगभग 50-62 किलोमीटर प्रति लीटर है। जोकि टू व्हीलर स्कूटर के लिए अच्छा माइलेज है।

टीवीएस जुपिटर स्कूटर की कीमत

टीवीएस जूपिटर परफॉर्मेंस एवं टेक्नोलॉजी के साथ-साथ बजट में भी है। इस स्कूटर की भारतीय मार्केट में कीमत लगभग 64,000 रूपए के आसपास है। जोकि ग्राहक ऑन रोड लगभग 75,000 रूपए का खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon