धांसू लुक के साथ जलवा दिखाने के लिए लांच हुआ Hero इलेक्ट्रिक स्कूटर, पापा की परियां हुई दीवानी

Hero Electric Scooter : हीरो कंपनी ने मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करते ही धमाल मचा दिया है। दरअसल हीरो कंपनी ने हाल ही में इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाना शुरू किया है, जो की परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में बहुत ही शानदार हैं। जिसका लोक एवं डिजाइन बहुत ही जबरदस्त दी गई है।

हीरो कंपनी हाल ही में इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं, जो की परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में बहुत ही दमदार हैं। इसी के साथ इसमें लैदर की सीट दी गई है, जो की बहुत ही कंफर्टेबल है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार्जिंग पोर्ट के साथ-साथ इलेक्ट्रिक स्पीडोमीटर दिया गया है।

Hero Electric Scooter
Hero Electric Scooter

Hero Electric Scooter

हीरो कंपनी की यह दो वेरिएंट ऑप्टिमा सीएक्स 2.0 एवं ऑप्टिमा सीएक्स 5.0 हैं। इसी के साथ अन्य स्कूटर के मुकाबले इनकी डिजाइन और स्ट्रक्चर काफी मजबूत है। इसके अलावा फ्रंट में दो फोग लाइट एवं बैक में दमदार टेल लाइट दी गई है। साथ ही हीरो की स्कूटर में एक बड़ी सी डिग्गी भी मिल जाती है, जिसमें सामान को रख सकते हैं।

हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स

1. Hero Electric Scooter Optima CX 2.0
• इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1200 एवं 1900 वाट का पावरफुल मोटर पावर दिया गया है।
• यह स्कूटर 4.5 घंटे की समयावधि में फुल चार्ज हो जाता है।
• इस स्कूटर की बैटरी क्षमता 2 kWh है। जोकि एक पावरफुल बैटरी है।
• इसमें Ceat/metro कंपनी के दमदार टायर दिए गए हैं, जिनका साइज 90/90-12 TL है।
• इस स्कूटर की रेंज 89 किलोमीटर/चार्जिंग है।
2. Hero Electric Scooter Optima CX 5.0
• इस स्कूटर में भी 1200 एवं 1900 वाट का पावरफुल मोटर दिया गया है।
• इसी के साथ यह स्कूटर 6.5 घंटे के समय में फुल चार्ज हो जाता है।
• इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी क्षमता 3 किलोवाट घंटा ( kWh ) दे रखी है।
• इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के टायर साइज 90/90-12 TL है।
• इसी के साथ इसकी रेंज 135 किलोमीटर प्रति चार्जिंग दी गई है।

हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज

हीरो कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर की माइलेज बहुत ही जबरदस्त है। इस कंपनी का Optima CX 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्जिंग में 89 किलोमीटर का माइलेज देता है। इसी के साथ-साथ Optima CX 5.0 सिंगल चार्जिंग में 135 किलोमीटर चलता है।इन दोनों स्कूटर के माइलेज में चार्जिंग का भी अंतर है, क्योंकि सीएक्स 2.0 स्कूटर 4.5 घंटे में एवं सीएक्स 5.0 स्कूटर 6.5 घंटे में चार्ज होता है।

हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत

हीरो कंपनी की ऑप्टिमा सीरीज बहुत ही शानदार है, जो की इलेक्ट्रिक स्कूटर से संबंधित है। भारतीय मार्केट में Optima CX 2.0 की कीमत 83,300 रुपए एवं Optima CX 5.0 की कीमत 1,24,360 रुपए है। जो की फीचर्स और परफॉर्मेंस को देखते हुए बजट में है।

इसे भी पढ़ें: सबसे कम खर्च में 62 किलोमीटर माइलेज वाला TVS Jupiter खरीदें, कीमत भी बजट में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon