जियो और एयरटेल के बाद अब इस कंपनी ने भी बढ़ा दिए अपने रिचार्ज के प्लान – Vodafone Idea Tariff Hike

Vodafone Idea Tariff Hike: जियो और एयरटेल के बाद अब वोडाफोन आइडिया कंपनी ने भी अपने रिचार्ज के प्लान में बढ़ोतरी कर दी है । सभी कंपनियों ने अपने-अपने रिचार्ज 3 जुलाई से बढ़ा दिए हैं जिससे आम जनता को काफी परेशानी हो रही है ।

ऐसे में जियो और एयरटेल के बाद वोडाफोन आइडिया Vi यूजर्स के लिए कितने रुपए बढ़ा दिए गए हैं पुराने प्लांस पर जिससे आपकी जेब पर सीधा असर पड़ने वाला है । पूरी खबर यहां दी गई है खबर को पूरा और विस्तार से पढ़ें ।

Vodafone Idea Tariff Hike
Vodafone Idea Tariff Hike

4 जुलाई से Vi ने भी बढ़ा दिए रिचार्ज के दाम

vi कंपनी ने भी 4 जुलाई से अपने ग्राहकों के लिए प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है । जबकि एयरटेल तथा जिओ ने 3 जुलाई को ही अपने दम बढ़ा दिए थे । इसका मतलब vi यूजर्स के पास एक दिन का पुराने प्लास का लाभ लेने का मौका था ।

अब आप इसकी नई कीमतों के बारे में सोच रहे होंगे तो उसकी डिटेल यहां नीचे दी गई है जो आपकी जेब पर बहुत बुरा असर डालने वाली है ।

vi के नए प्रीपेड प्लांस

vi 179 रुपए वाला प्लान अब उसकी कीमत ₹199 कर दी गई है जिसमें आपको 28 दिनों के लिए 2GB डाटा अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एसएमएस मिलते हैं ।

459 वाला प्लान बढ़कर ₹509 रुपए का हो गया है, जबकि 1799 वाला प्लान 1999 का कर दिया गया है इसमें आपको 24gb डाटा अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एसएमएस मिलते थे ।

269 रुपए वाला अब ₹299 का कर दिया गया है और 299 रुपए वाला ₹349 का हो गया है ।

319 रुपए वाला प्लान बढ़कर 379 हो गया है इस प्रकार यूजर्स की जेब पर असर डालने वाले इन नए प्लान में बढ़ोतरी के बाद काफी यूजर इस महंगाई से परेशान हो गए हैं ।

और पढ़ें:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon