Jio Airtel Price Hike: महंगे हो गए जियो और एयरटेल के रिचार्ज, कितने महंगे हुए रिचार्ज..

Jio Airtel Price Hike: जियो और एयरटेल ने अपने प्लांस के प्राइस को बढ़ाते हुए, नई अपडेट कर दिए हैं जिसके बाद जियो और एयरटेल के कंपनी यूजर्स को अब ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे । जियो और एयरटेल ने रिचार्ज प्लान मे 25 परसेंट से अधिक की बढ़ोतरी की है जो नए रेट 3 जुलाई से लागू हो गए हैं ।

जियो और एयरटेल के नए दाम लाखों यूजर्स को प्रभावित कर रही हैं, और लोगों को इससे काफी तकलीफ उठानी पड़ेगी । कंपनी के महंगे रिचार्ज प्लान आपकी जेब पर कितना असर डालेंगे लिए जानते हैं, जियो और एयरटेल के प्लांस कितने महंगे हुए ।

Jio Airtel Price Hike
Jio Airtel Price Hike

जिओ के नए प्लान

जिओ का 299 रुपए वाला प्लान अब 349, 299 रुपए वाला 239 रुपए, ₹399 वाला 449, 666 वाला 799, 719 रुपए वाला 859, 999 वाला 1199 और 2999 वाला 3599 का प्लान हो गया है ।

एयरटेल के नए प्लान,

एयरटेल के कई प्लान में बढ़ोतरी की गई है जिसमें 265 रुपए वाले प्लान को ₹299, 299 रुपए वाला 349, 359 वाला 409 रुपए, 719 रुपए वाला 859, 839 वाला 979, 2999 वाला 3599 का हो गया है ।

दूर संचार कंपनियों द्वारा बढ़ाए गए नए प्लांस के अंतर्गत लाखों यूजर्स की जेब पर बुरा असर पड़ेगा । यह प्लान क्यों महंगे किए गए हैं अभी इस पर कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है ग्राहकों के साथ इस प्रकार के कदम आलोचना जनक है ।

और पढ़ें:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon