उत्तर प्रदेश में मानसून अपनी दस्तक देने 3 दिन में पहुंच रहा है। भीषण गर्मी के चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया है, ऐसे में मानसून आने से मौसम सुहावना हो जाएगा। मौजूदा समय में स्थिति बेहद ही गंभीर है और गर्मी अपनी चरम सीमा पर है।
उत्तर प्रदेश में मानसून जल्द ही अपना जलवा बिखेरेगा, गर्मी और लू से परेशान लोगों को राहत मिलने वाली है। ग्रामीण क्षेत्र में किसानों को मानसून आने से काफी फायदा होगा और वह अपनी फसलों की बुवाई का कार्य शुरू कर पाएंगे।
UP Mansoon Khabar
उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग अधिकारियों के अनुसार 20 से 25 जून के बीच में मानसून आने के पूरे पूरे आसार हैं। इस कारण से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहले से ही सीएम योगी का अलर्ट जारी हो चुका है। सभी विभागों को सूचित कर दिया गया है ताकि आम जनता को परेशानी न उठानी पड़े।
तीन श्रेणियां में बांटा गया विभाग
आने वाले मानसून को देखते हुए बाढ़ जैसी समस्या से निपटने के लिए तीन श्रेणियां में अधिकारियों की टीम गठित की गई है। जिसमें अति संवेदनशील श्रेणी में 29 जिलों को रखा गया है।
जबकि संवेदनशील श्रेणी में 11 जिलों को रखा गया है। इन टीमों में सिंचाई विभाग पशुपालन विभाग और कृषि विभाग के अधिकारी शामिल रहेंगे।
इसे भी पढ़ें: