Royal Enfield Guerrilla 450: दमदार फीचर्स और परफॉर्मेंस वाली बाइक जल्द होगी लांच, जानें कीमत एवं लांच तिथि

Royal Enfield Guerrilla 450 : रॉयल एनफील्ड कंपनी अगस्त महीने की शुरुआत अपनी दमदार न्यू बाइक गोरिल्ला 450 को लॉन्च करके करने वाली है। इस बाइक को दमदार लुक के साथ-साथ दमदार इंजन और फीचर्स भी दिए गए हैं। कंपनी के द्वारा इसकी प्री बुकिंग शुरू कर दी गई है।

Royal Enfield Guerrilla

इस बाइक में 452 cc का दमदार इंजन देखने को मिलेगा, जो की अधिकतम पावर को जनरेट करेगा। यह बाइक माइलेज और परफॉर्मेंस के मामले में भी बेहतरीन है। इस लेख में हम आपको रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 बाइक के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।

Royal Enfield Guerrilla 450 Bike

रॉयल एनफील्ड कंपनी ने गोरिल्ला 450 बाइक के तीन वेरिएंट मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी की है। इस बाइक के वेरिएंट गोरिल्ला 450 एनालॉग, गोरिल्ला 450 डैश एवं गोरिल्ला 450 फ्लैश है। इसी के साथ इसके तीनों वेरिएंट को पांच कलर Playa Black, Gold Dip, Brava Blue, Yellow Ribbon & Smoke में लॉन्च किया जाएगा।

इस बाइक के अगली और पिछले दोनों टायरों में क्रमशः 310mm & 270mm साइज के डिस्क ब्रेक के साथ-साथ ABS ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इसी के साथ रायल एनफील्ड एनालॉग वेरिएंट में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर टीएफटी डिस्प्ले दी गई है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर दिया गया है।

Royal Enfield Guerrilla 450 Engine

इस बाइक में 452cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो कि 39.47 bph @8000 rpm की अधिकतम पावर को उत्पन्न करता है। इसी के साथ इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिया गया है। इसके अलावा गोरिल्ला 50 बाइक में 84 mm साइज का बोर एवं 81.5 mm का स्ट्रोक दिया गया है।

रॉयल एनफील्ड की यह 4 सिलेंडर बाइक है, जिसमें लिक्विड कूलिंग सिस्टम टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है। इसी के साथ इसमें BS6 Phase 2 का एमिशन स्टैंडर्ड दिया गया है।

Royal Enfield Guerrilla 450 Performance Features

  • रायल एनफील्ड गोरिल्ला 450 बाइक का Kerb Weight 185 किलोग्राम है।
  • इस बाइक का फ्रेम Steel Tubular का दिया गया है।
  • इसी के साथ बाइक की सीट ऊंचाई 780 mm की है।
  • इस बाइक की लंबाई 2090mm, चौड़ाई 833 mm एवं कुल ऊंचाई 1125 mm की है।
  • इस बाइक में 169mm का ग्राउंड क्लीयरेंस एवं 1440mm साइज का व्हीलबेस दिया गया है।
  • इसमें राइडिंग के लिए Performance & Eco Modes दिए गए हैं।
  • इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक एवं 2.2 लीटर का रिजर्व फ्यूल टैंक क्षमता दी गई है।
  • इसमें Dual Channel ABS ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।
  • इसकी फ्रंट एवं बैक व्हील साइज 17 इंच की है।
  • इसमें ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं, जिसके फ्रंट टायर का साइज 120/70 एवं रियर का साइज 160/60 है।

Royal Enfield Guerrilla 450 Mileage

रायल एनफील्ड गोरिल्ला 450 के माइलेज को कंपनी के द्वारा अभी तक रिवील नहीं किया गया है। लेकिन कुछ आंकड़ों से मिली जानकारी के अनुसार इसका माइलेज लगभग 29.5 Km/l का होगा।

बजाज की नई Bajaj CT100 Bike नए लुक और अवतार के साथ हुई लॉन्च, दमदार माइलेज के साथ कीमत भी बेहद…

Royal Enfield Guerrilla 450 Launch Date

रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 बाइक को भारतीय मार्केट में 1 अगस्त 2024 को लांच किया जाएगा। इस बाइक के मार्केट में आने का सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसी के साथ कंपनी के द्वारा इसके प्रीमियर को भी लांच तिथि को लाइव किया जाएगा।

Royal Enfield Guerrilla 450 Price

रॉयल एनफील्ड की गोरिल्ला 450 बाइक के तीनों वेरिएंट के प्राइस मार्केट में आ गए हैं। इस बाइक के एनालॉग वेरिएंट की कीमत 2,39,000 रुपए, डैश की 2,49,000 रुपए एवं फ़्लैश की 2,54,000 रुपए है। हालांकि कंपनी के द्वारा इस प्राइस को अभी तक रिवील नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही रिवील होने वाले हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon