Bajaj CT100 Bike: बजाज कंपनी की बजाज सिटी हंड्रेड और बजाज प्लैटिना अपनी माइलेज के लिए जानी जाती है बजाज सीटी 100 ने अपना नया मॉडल लॉन्च किया है जिस मॉडल में कुछ पहले की कमियों को सही करते हुए माइलेज को और भी बढ़िया किया है ।
अगर आप भी बजाज सीटी 100 लेने की सोच रहे हैं तो आपका डिसीजन एकदम सही है और आप माइलेज बाइक ले सकते हैं क्योंकि इस बार इसमें बढ़िया अपडेट करते हुए इंजन परफॉर्मेंस को भी बढ़िया किया गया है ।
Bajaj CT100 Bike की जबरदस्त परफॉर्मेंस
बजाज सीटी 100 ने अपने पुराने मॉडल की अपेक्षा इस बार फ्यूल एफिशिएंसी और इंजन परफॉर्मेंस को अपडेट करते हुए नया वर्जन मार्केट में लॉन्च कर दिया है जिसके चलते अब इसका माइलेज पहले की तुलना में 10 किलोमीटर एक्स्ट्रा माइलेज देगा ।
Bajaj CT100 Bike नए फीचर्स
पुरानी बजाज सीटी 100 बाइक में आपको फीचर्स ना के बराबर दिए गए थे लेकिन इस बार 99.27 cc इंजन, 89 KM प्रति लीटर माइलेज, 4 Speed मैन्युअल गियर सिस्टम, वजन 109 किलोग्राम, पेट्रोल टंकी 10.5 लीटर, ओडोमीटर एनालॉग, स्पीडोमीटर एनालॉग, CBS ब्रेकिंग सिस्टम ।
बजाज सीटी 100 की कीमत
यह गाड़ी आपको अलग-अलग शहरों में अलग-अलग कीमत में मिलेगी जैसे मुंबई में 70,000 रुपए, दिल्ली में 62,265 रुपए, लखनऊ में 65,746 इस प्रकार विभिन्न शहरों में इसकी अलग-अलग कीमत है इसकी शुरुआती कीमत एक्स शोरूम कीमत 52 हजार 628 रुपए से शुरू होती है ।
इसे भी पढ़ें: दमदार माइलेज वाली बाइक, मिल रहा ऑफर और कीमत सिर्फ इतनी की…