New SIM Card Rule: देश में 1 जुलाई से न्यू टेलीकॉम सेक्टर रूल्स लागू हो चुके हैं । 1 जुलाई से लागू इस सिम कार्ड रूल के मुताबिक आपको लाखों रुपए का जुर्माना या सजा भी हो सकती है । देश में कई कानून में बदलाव किए गए हैं और टेलीकॉम सेक्टर कानून में भी बदलाव किया गया है ।
पुराने जमाने के कानून को खत्म करके नए तरीके से नए कानून को लागू किया गया है क्योंकि अब Ai का जमाना है और नई टेक्नोलॉजी में नए कानून लागू होना अत्यंत आवश्यक था । सिम कार्ड पर लागू नए कानून में सजा के साथ-साथ जमाने का भी प्रावधान है आईए जानते हैं क्या है नया कानून ।
लागू हुआ सिम कार्ड नया कानून
टेलीकॉम सेक्टर नए कानून के अनुसार अब देश में सिम कार्ड पर नया कानून लागू हो चुका है, जिसके अनुसार अब एक व्यक्ति सिर्फ 9 सिम कार्ड ही खरीद सकता है । अगर कोई इससे ज्यादा सिम खरीदना है तो उसे जुर्माना भी देना पड़ेगा ।
जम्मू और कश्मीर के लिए सिम कार्ड खरीदने की सीमा को कम कर दिया गया है वहां पर एक व्यक्ति सिर्फ 6 सिम कार्ड खरीद सकता है । देश की सुरक्षा साइबर क्राइम और अन्य कार्यों से ऐसा नियम लागू करना अत्यंत आवश्यक था ।
क्या था पुराना सिम कार्ड नियम
पहले सिम कार्ड पर लागू टेलीकॉम सेक्टर रूल के अनुसार किसी भी व्यक्ति के लिए कोई भी सीमा नहीं थी कि वह कितने सिम कार्ड खरीद सकता है । ऐसे में ऐसे मामले भी सामने आए जिसमें एक व्यक्ति के नाम पर 52 हजार सिम रजिस्टर्ड थे । यह साइबर क्राइम की और अन्य क्राइम की कमर तोड़ने वाला कानून लागू हुआ है ।
सरकार के पास होंगे यह अधिकार
अब पहले से ज्यादा सरकार के पास अधिकार होगा किसी भी समय देश में किसी भी राज्य किसी भी क्षेत्र में आपातकाल की स्थिति में वहां का दूर संचार सेवा नेटवर्क को प्रतिबंधित करके सरकार नियंत्रण में ले सकती है । सरकार के पास लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी भी संदेश के प्रसारण को रोकने की क्षमता होगी ।
जुर्माना और सजा
टेलीकॉम सेक्टर में लागू इस नए नियम के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति 9 सिम कार्ड से ज्यादा इस्तेमाल करता है तो उसे 50000 से 2 लख रुपए तक जुर्माना देना पड़ेगा । अगर किसी दूसरे की आईडी से धोखाधड़ी से सिम लेता है और उसका उपयोग करता है तो उसे पर 3 साल की सजा और 50 लख रुपए तक जुर्माना लगाया जा सकता है ।
इसे भी पढ़ें: पाना चाहते हैं फ्री लैपटॉप तो यहां से होगा रजिस्ट्रेशन, जाने रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया
इसे भी पढ़ें: सीएम योगी की बड़ी घोषणा! छात्रों को 1 लाख रुपए, 1 टैबलेट और उनके नाम से सड़क निर्माण