Flexible Solar Panels: सोलर प्लेट टूटने फूटने का झंझट खत्म, मार्केट में आई फ्लैक्सिबल सोलर प्लेट

Flexible Solar Panels: अगर आप भी सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं परंतु आपको डर रहता है कि कहीं आपकी सोलर प्लेट डैमेज ना हो जाए तो अब इसका भी झंझट खत्म हो चुका है। मार्केट में अब फ्लैक्सिबल सोलर पैनल उपलब्ध हो चुके हैं।

यह फ्लैक्सिबल सोलर पैनल आप घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं और आपके घर तक डिलीवरी कराई जाएगी। जी हां अब आप घर बैठे सोलर पैनल ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं और आपके घर पर सोलर पैनल के डिलीवरी और इंस्टॉलेशन की जाएगी।

Flexible Solar Panels
Flexible Solar Panels

क्या होती है Flexible Solar Panels

फ्लैक्सिबल सोलर पैनल उसे कहते हैं जो मुड़ जाता है, यानी आप उसे किसी भी टेढ़ी-मेढ़ी जगह पर भी रख सकते हैं आसानी से एडजस्ट हो जाएगा। जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि यह फ्लैक्सिबल सोलर पैनल है।

विदेश में फ्लैक्सिबल सोलर पैनल का उपयोग काफी तेजी से किया जा रहा है, इसके कई कारण है क्योंकि यह सोलर पैनल लंबे समय तक टिकाऊ होते हैं, इनमें टूटने फूटने का डर नहीं होता है और इन सोलर पैनल को आप किसी भी टेढ़ी-मेढ़ी जगह पर भी या दीवाल पर भी लगा सकते हैं।

Waaree कंपनी की है सोलर पैनल

देश की जानी-मानी दिग्गज सोलर कंपनी वारी रिन्यूएबल फ्लैक्सिबल सोलर पैनल बनती है जो देश में पहली ऐसी कंपनी है जो फ्लैक्सिबल सोलर पैनल दे रही है। इतना ही नहीं यह कंपनी होम डिलीवरी की भी सुविधा दे रही है।

यानी अब आप घर बैठे ऑनलाइन सोलर पैनल ऑर्डर कर सकते हैं और घर पर मंगवा सकते हैं।

Flexible Solar Panels Price

यह सोलर पैनल काफी किफायती कीमत पर उपलब्ध हैं जैसे की 105 WP की कीमत 7756 रुपए, 210 Wp की कीमत 12230 70 WP की कीमत ₹4658 रुपए इसी प्रकार और भी अन्य साइज के आधार पर कीमतें उपलब्ध हैं।

कहां से खरीदें फ्लैक्सिबल सोलर पैनल

फ्लैक्सिबल सोलर पैनल खरीदने के लिए गूगल में सर्च करें waaree flexible solar और आपको वेबसाइट का लिंक मिलेगा उसे पर क्लिक करें। आप अपनी पसंद के अनुसार और आवश्यकता के अनुसार सोलर पैनल का चयन करें और Buy के विकल्प पर क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें: सरकार दे रही युवाओं को बिजनेस के लिए 10 लाख का लोन, मिलेगी सब्सिडी में छूट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon