Bihar Berojgari Bhatta : राज्य सरकार ने बेरोजगार युवाओं को देखते हुए, बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत की है। हालांकि देश के बहुत से राज्य बेरोजगार युवाओं की आर्थिक मदद के लिए योजनाएं संचालित कर रहे हैं। इसी मुहीम में बिहार सरकार भी युवाओं के लिए बेरोजगारी के दौर में मदद हेतु आगे बढ़कर आई है।
दरअसल राज्य में बहुत से ऐसे युवा हैं, जो की शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं। लेकिन अब तक उन्हें रोजगार की प्राप्ति नहीं हुई है, जिसके कारण वह आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं। इस योजना के माध्यम से मिलने वाले भत्ता धनराशि युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने में मददगार होगी। इस लेख में हम आपको बिहार बेरोजगारी भत्ता से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं।
बेरोजगार भत्ता क्या है?
बिहार बेरोजगार भत्ता बिहार के शिक्षित युवाओं को रोजगार प्राप्ति के लिए सहायता प्रदान करेगा। दरअसल बिहार सरकार बेरोजगार युवाओं को 1000 रूपए प्रति माह का आर्थिक लाभ देने वाली है। यह धनराशि लाभार्थी युवाओं के बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर की जाएगी।
बिहार सरकार के द्वारा बेरोजगारी के कारण आर्थिक समस्याओं से घिरे युवाओं की स्थिति को देखते हुए, बेरोजगारी भत्ता योजना को शुरू किया गया है। इस आर्थिक सहायता के मिल जाने से युवा नौकरी की तलाश कर सकेंगे। इसके अलावा वह स्वयं का खर्च भी निकाल पाएंगे।
बेरोजगारी भत्ता का उद्देश्य
बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना का उद्देश्य बिहार के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता हेतु धनराशि प्रदान करना है, जिसके माध्यम से युवा वर्ग आर्थिक समस्याओं का सामना कर सकें। इसी के साथ इस योजना के लाभ द्वारा युवाओं को रोजगार ढूंढने में आसानी हो सकेगी, क्योंकि उन्हें आने-जाने के लिए अन्य किसी से धन लेने की आवश्यकता नहीं होगी।
बेरोजगारी भत्ता के लाभ
इससे बिहार में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता प्राप्त होगी। सरकार के द्वारा बेरोजगार युवाओं को 1000 रुपए प्रतिमाह भत्ता धनराशि दी जाएगी। इससे युवा आर्थिक समस्याओं से उभर सकेंगे। युवाओं को स्वयं के खर्च हेतु किसी अन्य पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं होगी। इसी के साथ बेरोजगार युवा रोजगार को आसानी से तलाश कर पाएंगे।
बेरोजगारी भत्ता हेतु पात्रता
उम्मीदवार बिहार राज्य के निवासी होना चाहिए। उम्मीदवार शिक्षित बेरोजगार होना चाहिए। शिक्षा के क्षेत्र में कम से कम 12वीं पास एवं अधिकतम उच्च डिग्री हासिल की हो। इस योजना का लाभ उम्मीदवार को न्यूनतम 21 वर्ष से लेकर अधिकतम 35 वर्ष की आयु तक दिया जाएगा। यदि किसी भी स्थिति में उम्मीदवार की नौकरी लग जाती है, तो वह बेरोजगारी भत्ता हेतु अपात्र घोषित हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें: जिनके पास है ₹500 की नोट जान ले RBI की नई गाइडलाइन
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट
- फोटो
- बेरोजगारी सर्टिफिकेट
बेरोजगारी भत्ता हेतु आवेदन प्रक्रिया
बिहार बेरोजगारी भत्ता हेतु आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इस वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको बिहार बेरोजगारी भत्ता का रजिस्ट्रेशन का लिंक मिलेगा। इस लिंक पर जैसे ही क्लिक करोगे एक नया रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा।
इस पेज में उम्मीदवार को स्वयं से संबंधित सभी जानकारी दर्ज करनी है। इसी के साथ आवश्यक दस्तावेजों को भी आनलाइन अपलोड कर देना है। इसके बाद आवेदन फार्म को सबमिट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: नवंबर तक मिलेंगे छात्रों को फ्री लैपटॉप, यहां से करें ऐसे रजिस्ट्रेशन