Bhulekh Khatauni: आज के जमाने में प्रत्येक चीज को डिजिटल किया जा रहा है ऐसे में आप अपने घर बैठे खसरा खतौनी नकल इंतखाब को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं किसी भी खेत प्लाट जमीन की आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है ।
इस सुविधा के चलते आप किसी भी राज्य के हूं आप अपनी खसरा खतौनी की नकल या उसकी गाटा संख्या या किसी भी जमीन की जानकारी को घर बैठे ऑनलाइन देख सकते हैं और समझ सकते हैं कि किसके नाम पर जमीन है कितनी जमीन है ।
Bhulekh Khatauni खसरा खतौनी की नकल
जमीन की जानकारी देखने के लिए सरकारी वेबसाइट पर आपको पूरी जानकारी दी जाती है आप किसी के नाम से भी जानकारी देख सकते हैं अगर आप किसी प्लाट की जानकारी देख रहे हैं या खेत की जानकारी देख रहे हैं तो आप उसके नाम से भी उसे जानकारी को चेक कर सकते हैं ।
जानकारी देखने के लिए आवश्यक
अगर आप कोई जानकारी देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास,
- व्यक्ति का नाम
- खाता संख्या
- गाटा संख्या
- प्लॉट नंबर
- खसरा नंबर
इत्यादि में से कोई भी एक जानकारी हो आप घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं ।
तहसील भूलेख खतौनी नकल
किसी भी तहसील की भूलेख खतौनी नकल को ऑनलाइन मोबाइल से देखने के लिए आपको कैसे चेक करना है इसकी जानकारी नीचे दी गई है दी गई जानकारी के अनुसार घर बैठे ऑनलाइन नकल देख सकते हैं । 👇
सरकार ने शुरू की फ्री हैंड पंप योजना
रियल टाइम खतौनी नकल कैसे देखें
मौजूदा समय में Real Time Khatauni नकल चल रही है और आप इसी से घर बैठे प्लॉट खेत जमीन की जानकारी उसकी रजिस्ट्री की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
- सबसे पहले upbhulekh.gov.in इस सरकारी वेबसाइट पर जाएं,
- वेबसाइट पर रियल टाइम खतौनी पर क्लिक करें,
- कैप्चा कोड दिया होगा उसे दर्ज करें,
- उसके बाद अपना जिला सेलेक्ट करें, तहसील और गांव का नाम सेलेक्ट करें,
- इसके बाद खाता संख्या या नाम या घाटा संख्या या खसरा संख्या कुछ भी दर्ज करें,
- देखें विकल्प पर क्लिक करें,
आपकी जमीन की जानकारी आ जाएगी इस प्रकार घर बैठे आसानी से जमीन की जानकारी चेक कर सकते हैं ।
रियल टाइम खतौनी चेक करने के लिए – Click Here 👈