Bal Shramik Vidhya Yojana : भारत सरकार के द्वारा बाल श्रमिक बच्चों को फ्री में शिक्षा देने के लिए बाल श्रमिक विद्या योजना शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार परिवार की आर्थिक सहायता हेतु कार्य करने वाले श्रमिक बच्चों को योजना का लाभ देगी।
यदि आप भी बाल श्रम करके परिवार का जीवन यापन करने में सहयोग कर रहे हैं, तो इस लेख में दी गई जानकारी के अनुसार योजना हेतु आवेदन कर सकते हैं। जिससे आपको शिक्षा हेतु सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
Bal Shramik Vidhya Yojana क्या है?
बाल श्रमिक विद्या योजना देश के श्रमिक बाल मजदूरों के लिए शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से ऐसे बच्चों को शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, जो की परिवार की जीविका को चलाने के लिए श्रम मजदूरी करते हैं। इस योजना को बाल श्रम विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है।
दरअसल इस योजना के माध्यम से सरकार बिना माता-पिता/माता/ग्रसित माता-पिता के बच्चों के लिए चलाई जा रही है। जोकि परिवार की वित्तीय सहायता हेतु आर्थिक रूप से सहयोग करते हैं। इस योजना के माध्यम से लाभान्वित बालक को 1000 रूपए प्रतिमाह एवं बालिकाओं को 1200 रुपए प्रतिमाह का लाभ दिया जाता है।
बाल श्रमिक विद्या योजना के लाभ
योजना के द्वारा श्रमिक बालकों को 1000 प्रति माह दिए जाएंगे। इसी के साथ श्रमिक बालिकाओं को 1200 रुपए प्रति माह देने की व्यवस्था है। इसके अलावा कक्षा 8, 9 एवं 10 के दौरान अच्छे नंबरों से पास होने पर 6000 रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
बाल श्रमिक विद्या योजना हेतु पात्रता
- इस योजना के लिए श्रमिक बच्चा भारतीय होना चाहिए।
- बच्चा मुख्य रूप से परिवार की जीविका के लिए श्रम करता हो अर्थात परिवार को आर्थिक से सपोर्ट करना अनिवार्य है।
- बच्चे के माता एवं पिता दोनों की मृत्यु हो गई हो या फिर माता-पिता दोनों रोग से ग्रस्त हों। इसके अलावा केवल पिता की मृत्यु हुई हो और माता घर की मुखिया हो।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण
- विधवा/विकलांग/तलाकशुदा सर्टिफिकेट ( जरूरत के अनुसार )
- बैंक अकाउंट
- फोटो
बाल श्रमिक विद्या योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया
बाल श्रमिक विद्या योजना हेतु आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इस वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको आवेदन का विकल्प मिलेगा। जिस पर क्लिक करते ही आवेदन फार्म खुल जाएगा।
इस आवेदन फार्म में आवेदन कर्ता द्वारा ध्यानपूर्वक सभी जानकारी दर्ज करनी है। इसी के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी ऑनलाइन अपलोड कर दें । इसके पश्चात आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट कर दें। जिसके बाद बच्चों को योजना का लाभ मिलने लगेगा।
इसे भी पढ़ें: अब सबका बनेगा आयुष्मान कार्ड, कम यूनिट वाले भी बनवा पाएंगे
इसे भी पढ़ें: सरकार श्रमिकों को देगी फ्री साइकिल, आवेदन करें और पाएं लाभ