Bajaj Pulsar N150: दोस्तों KTM को पछाड़ने के लिए बजाज पल्सर ने अपना नया अवतार लॉन्च किया है, जिसमें बजाज पल्सर ने अपनी नई बाइक बजाज पल्सर n150 को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसके नए वर्जन में आपको कौन-कौन से कमल के फीचर्स और क्या अपडेट दिए गए हैं यहां उसकी पूरी अपडेट दी गई है।
बजाज पल्सर ने अपना नया बाइक मार्केट में स्पोर्टी लुक के साथ लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को देश दुनिया में काफी बाइक लवर पसंद कर रहे हैं और पहली पसंद सिक्योरिटी लोक में आने वाली 150 सीसी की मोटरसाइकिल बन चुकी है। इस बाइक में आपको माइलेज के साथ-साथ दमदार बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
Bajaj Pulsar N150 के दमदार फीचर्स
बजाज पल्सर के नए मॉडल n150 50 में आपको फ्यूचरिस्टिक डिजाइन वाला हेडलैंप दिया जाता है, इसमें आपको केंद्र में एक एलइडी प्रोजेक्ट दिया गया है और दोनों साइड एलइडी डीआरएल लगे हैं। इसमें आपको सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जाता है और इस बाइक में आपको 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं।
Pulsar N150 की मुख्य विशेषताएं
बजाज पल्सर N 150 बाइक में आपको 149.68 सीसी का इंजन मिलता है। इस बाइक में आपको 48 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलती है और 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलते हैं। इस गाड़ी का फ्यूल टैंक 14 लीटर का है और गाड़ी की पावर 14.3 bhp है जो इस रेंज में बहुत कम मिलती है।
बाइक की कीमत
बाजार में बजाज पल्सर N150 की शुरुआती कीमत 124890 रुपए से शुरू होती है। इस बाइक में आपको कंपनी द्वारा डिस्काउंट का भी ऑफर मिल जाएगा। इसके लिए आपको शोरूम से डिस्काउंट ऑफर की बात करनी होगी। अलग-अलग शोरूम पर अलग-अलग डिस्काउंट ऑफर मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें:
Vi New Plan: आ गया नया दमदार प्लान, मिलेगा Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन
Airtel ka Sasta Plan: केवल सिम चालू वाला सस्ता प्लान मात्र ₹12 में
जियो और एयरटेल की होगी छुट्टी, ₹300 में महीने भर चलेगा अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग, यहां जाने पूरी खबर