New Yamaha RX100: क्रूजर बाइक के दीवाने लड़कों के लिए एक और नई नवेली धड़ाकेदार बाइक मार्केट में राज करने आ रही है। मार्केट में जल्द ही अपना जलवा दिखाने यामाहा की नई RX100 आ रही है।
आज से पहले लगभग 90 के दशक में सबसे ज्यादा और चर्चित यामाहा आरएक्स 100 बाइक थी। उसे समय इस बाइक का क्रेज अलग ही लेवल था। लेकिन एक बार फिर से अपनी शानदार वापसी के साथ इंडियन मार्केट में यामाहा अपनी आरएस 100 को पेश कर रहा है।
न्यू Yamaha RX100 के शानदार फीचर्स
यामाहा की आरसी 100 बाइक में आपको भर भर के फीचर्स दिए जाएंगे। यह बाइक मार्केट में आते ही रॉयल एनफील्ड की सेल्स पर जरूर असर डालेगी। इस बाइक में आपको मॉडर्न जमाने के मॉडर्न फीचर मिलेंगे। जैसे एडवांस्ड टेक्नोलॉजी मी सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फुली डिजिटल स्पीडोमीटर, डिस्क ब्रेक, एलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर हर बार फीचर इसमें दिया गया है जो आपको एक स्पोर्टी बाइक में दिया जाता है।
इस बाइक का दमदार इंजन
कोई भी बाइक हो उसका इंजन अगर दमदार नहीं है तो बाइक बेकार होती है, इस बार आपको यामाहा आरएक्स 100 में 98CC का दो स्ट्रोक वाला सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा। इस वजह से यह बाइक माइलेज में भी दमदार होगी और कीमत भी काफी कम होगी।
बाइक की कीमत और लॉन्च डेट
RX100 बाइक की कीमत की बात की जाए तो अभी ऑफीशियली इसकी जानकारी अपडेट नहीं की गई मगर कुछ रयूमर्स के माध्यम से पता चला है कि इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.20 लख रुपए से शुरू होगी। इंडियन मार्केट में यह बाइक आपको 2024 के अंत तक देखने को मिल जाएगी।
लेटेस्ट बाइक: