Tata Nano Car: दमदार फीचर्स और परफार्मेस वाली कार अब आपके बजट में, जानें कीमत

Tata Nano : टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती और दमदार कारों में से एक कार टाटा नैनो भी है। जो की सभी लोगों की भी ज़रूरतें भी पूरी करती है। टाटा कंपनी के द्वारा मार्केट में नैनो के तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं, जो की XE, XM एवं XT हैं।

इस लेख में हम आपको टाटा नैनो कार के सभी फीचर्स और परफॉर्मेंस के बारे में बताने वाले हैं। यह कार 4 सीटर है, जो की सामान्य तौर पर कंफर्टेबल भी है। इसी के साथ टाटा नैनो कार की कीमत भी बजट में है।

Tata Nano Car

टाटा नैनो कार भारत की पहली ऐसी कार है, जो की सबसे छोटी फोर व्हीलर है। इस कार का आकार बहुत ही छोटा है, जिससे की मार्केट में इसकी एक अलग पहचान है। इसी के साथ टेक्नोलॉजी के मामले में भी टाटा ने इसमें न्यू टेक्नोलॉजी को शामिल किया है। इसमें ABS सिस्टम दिया गया है, जो की एंटी ब्रेकिंग सिस्टम टेक्नोलॉजी है।

इसके अलावा कार में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडोज, एयर कंडीशनर, व्हील कवर की सुविधा भी दी गई है। इसी के साथ फ्रंट में फॉग लाइट एवं बैक में टेललाइट को दिया गया है। हालांकि इसमें एयरवेग्स की सुविधा नहीं है, परंतु हाल ही में इस कार का न्यू वर्जन लांच होने वाला है। जिसमें सिक्योरिटी पर पूरा ध्यान दिया जाएगा।

टाटा नैनो के फीचर्स

• टाटा नैनो पेट्रोल इंजन वाली कार है।
• यह एक 4 सीटर मिनी कार की श्रेणी में है।
• इस कार का इंजन 624 cc Displacement का है।
• इसी के साथ इसमें 2 सिलेंडर दिए गए हैं।
• टाटा नैनो कार की अधिकतम पावर 37.5 bph @5500 rpm है।
• इसी के साथ इसकी टॉर्क 51 Nm @4000 rpm दी गई है।
• इसमें ट्रांसमिशन टाइप ऑटोमेटिक है।
• इस कार में फ्यूल टैंक की क्षमता 24 लीटर की दी गई है, जो की समान्य कारों के मुकाबले कम है।
• इसी के साथ इस कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm साइज का दिया गया है।

टाटा नैनो की माइलेज

टाटा मोटर्स की नैनो कार माइलेज के मामले में बहुत ही दमदार है। क्योंकि टाटा नैनो का माइलेज अन्य कारों की तुलना में अधिक है, दरअसल यह एक पेट्रोल इंजन कार है। जोकि लगभग 22 से 24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें, की 624 सीसी का इंतजार इंजन परफॉर्मेंस के हिसाब से ठीक-ठाक है। इसी के साथ इसको सीएनजी गैस के माध्यम से भी चला सकते हैं।

टाटा नैनो की टाप स्पीड

टाटा नैनो कार 5 गियर स्पीड कार है, जोकि पेट्रोल एवं सीएनजी दोनों प्रकार के इंधनों से चलती है। इस कार की अधिकतम स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसी के साथ इसमें BS IV टाइप का इंजन दिया गया है।  

टाटा नैनो की कीमत

टाटा नैनो कार भारत की सबसे सस्ती कारों में से एक है, जो की इस लिस्ट में पहले स्थान पर शामिल हो चुकी है। टाटा मोटर्स के द्वारा इस कार को मार्केट में लगभग 1 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया था। लेकिन वर्तमान में इसकी बिक्री को देखते हुए कीमत में भी वृद्धि आई है। इसीलिए टाटा नैनो कार की कीमत 2.36-3.35 लाख रुपए तक हो गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon