सरकार ने शुरू Shramik Basera Yojana ( श्रमिक बसेरा योजना ), श्रमिकों को सिर्फ ₹5 में मिलेगा रहने के लिए आवास

Shramik Basera Yojana: राज्य सरकार ने एक बड़ी ही कमाल की योजना शुरू की है जिसमें श्रमिकों को आप सिर्फ ₹5 ही रहने के लिए देने होंगे यह योजना श्रमिकों के लिए एक वरदान है । श्रमिकों की कमाई का जहां एक बड़ा हिस्सा उनका रहने के लिए देना पड़ता है किराया के लिए देना पड़ता है वह अब उनका बचने वाला है ।

राज्य सरकार ने अपने श्रमिक भाइयों की इस मुसीबत को खत्म करने के लिए और उन्हें आर्थिक तंगी से निजात दिलाने के लिए सिर्फ ₹5 में प्रतिदिन के हिसाब से आवास की व्यवस्था उपलब्ध कराई है । श्रमिक अब सिर्फ ₹5 प्रतिदिन का देकर आराम से रह सकते हैं यानी महीने में सिर्फ 150 रुपए ।

सिर्फ ₹5 में श्रमिक को मिलेगा आवास

श्रमिक भाइयों को जहां पर रहने के लिए हर महीने ढाई से ₹3000 किराया देना होता था वह अब नहीं देना होगा इसका सबसे बड़ा कारण राज्य सरकार ने एक नई योजना लॉन्च की जिसे Shramik Basera Yojana का नाम दिया गया है इस योजना में ₹5 प्रतिदिन और डेढ़ सौ रुपए महीने के हिसाब से श्रमिक रह सकता है ।

इन शहरों में बनाए जाएंगे घर

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जानकारी दी है कि मजदूरों के रहने के लिए 17 आवास संरचनाओं का भूमि पूजन समारोह किया गया इसके लिए श्रमिकों को रहने की व्यवस्था के लिए अहमदाबाद, गांधीनगर, वडोदरा, राजकोट शहरों में श्रमिकों को रहने के लिए घर बनाए जा रहे हैं ।

इस योजना की विशेषता

श्रमिक बसेरा योजना में श्रमिकों को प्रतिदिन ₹5 की दर से रहने के लिए घर दिया जाएगा जिसमें श्रमिक आसानी से रह सकते हैं और हर महीने सिर्फ डेढ़ सौ रुपए ही उनका खर्च होगा वहीं पर यह पैसा ढाई से ₹3000 एक कमरे का खर्च होता था ।

श्रमिक बसेरा योजना पात्रता

इस योजना का लाभ किसे मिलेगा इसकी पात्रता इस प्रकार है –

  • श्रमिक मूल रूप से गुजरात का होना चाहिए
  • जो दूसरे स्थान पर जाकर कार्य करते हैं
  • जो श्रमिक निर्माण वाले कार्य में कार्यरत रहते हैं

आवश्यक डॉक्यूमेंट

श्रमिक बसेरा योजना के लिए श्रमिक के पास आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पहचान प्रमाण पत्र और श्रमिक कार्ड होना चाहिए ।

श्रमिक बसेरा योजना की आवेदन प्रक्रिया

श्रमिक बसेरा योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन e Nirman Gujrat की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरवाना होगा ।

साथ में बताया सभी डॉक्यूमेंट लेकर जाएं ताकि आवेदन सफलतापूर्वक हो सके । आप इस प्रकार मजदूर ₹5 में प्रतिदिन के हिसाब से रह सकते हैं ।

इसे भी पढ़ें: नवंबर में मिलेगा इन श्रम कार्ड धारकों को ₹1000 श्रमिक भत्ता, पहले करना होगा यह काम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon