Ruk Jana Nahi: जो विद्यार्थी 10वीं 12वीं की परीक्षा में फेल हो चुके हैं उन सभी के लिए एक और मौका सरकार और विभाग द्वारा दिया जा रहा है । इस बार लगभग 41.9% विद्यार्थी फेल हुए हैं, इन विद्यार्थियों को एक और मौका दिया जा रहा है परीक्षा में पास होने के लिए ।
विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि रुक जाना नहीं योजना फॉर्म के आवेदन शुरू हो चुके हैं और अगले महीने इसके आवेदन प्रथम सप्ताह में ही समाप्त हो जाएंगे जल्द से जल्द अपना-अपना रजिस्ट्रेशन सभी छात्र पूरा करें ।
Ruk Jana Nahi योजना फॉर्म रजिस्ट्रेशन डेट
सभी 10वीं 12वीं में फेल छात्र-छात्राएं पास होने के लिए रुक जाना नहीं योजना का आवेदन फार्म 25 अप्रैल 2024 से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और इसकी अंतिम तारीख 5 May 2024 है ।
सभी छात्र-छात्राओं को यह एक पुनः मौका दिया जा रहा है बोर्ड द्वारा जिसमें Ruk Jana Nahi Registration करके आप फिर से सफल हो सकते हैं और अपने आगे की पढ़ाई को जारी रख सकते हैं वरना आपका 1 वर्ष खराब हो जाएगा ।
Ruk Jana Nahi योजना फार्म शुल्क
रुक जाना नहीं योजना का आवेदन फॉर्म भरने के लिए आपको प्रत्येक विषय के आधार पर अलग-अलग फीस देनी होगी । यह फीस 10वीं 12वीं की अलग-अलग है, जिसे रजिस्ट्रेशन करने के बाद जमा कर सकते हैं जो इस प्रकार है
दसवीं कक्षा की फीस
रुक जाना नहीं रजिस्ट्रेशन दसवीं कक्षा की फीस एक विषय के लिए 605 रुपए, दो विषय के लिए 1210, तीन विषय के लिए ₹1500, चार विषय के लिए 1760 रुपए, पांच विषय के लिए 2010 रुपए, 6 विषय के लिए 2060 रुपए और बीपीएल तथा PWD वालों के लिए एक विषय के लिए 415 रुपए, दो विषय के लिए 835, तीन विषय के लिए 1000 ₹10, चार विषय के लिए 1160 रुपए, पांच विषय के लिए 1310 रुपए, 6 विषय के लिए 1360 रुपए ।
12वीं कक्षा की फीस
12वीं कक्षा रुक जाना नहीं रजिस्ट्रेशन के लिए एक विषय के लिए 730 रुपए, दो के लिए 1460 रुपए, तीन के लिए 1710 रुपए, 4 के लिए 1960 रुपए, 5 के लिए 2210 रुपए, 6 विषय के लिए 2060 रुपए । PWD वालों के लिए एक विषय के लिए ₹500, , तीन के लिए 1110 रुपए, 4 के लिए 1260 रुपए, 5 के लिए 1410 रुपए और 6 विषय के लिए 1410 ।
एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं योजना का फॉर्म कैसे भरें
Ruk Jana Nahi योजना Registration Form के लिए ऑफिशल वेबसाइट www.mpsos.nic.in पर जाना होगा । वेबसाइट पर Ruk Jana Nahi योजना विकल्प पर क्लिक करें ।
अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी सही-सही दर्ज करें और अपने आवेदन शुल्क का फीस भुगतान करके सबमिट बटन पर क्लिक करें ।
MP Ruk Jana Nahi Yojana Registration
एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं योजना रजिस्ट्रेशन के ऑफिसियल वेबसाइट – https://www.mpsos.nic.in/
रुक जाना नहीं का रजिस्ट्रेशन करने के लिए – Click Here