NSP Scholarship Online Apply : भारत सरकार के द्वारा आर्थिक स्थिति से कमजोर बच्चों के लिए उच्च शिक्षा हेतु एनएससपी स्कॉलरशिप प्रक्रिया को शुरू किया गया है। इसके माध्यम से बच्चों की पढ़ाई के लिए परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
इस योजना के लाभार्थी बच्चों को आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा को बीच में बंद नहीं करना पड़ता है। क्योंकि शिक्षा हेतु एनएसपी स्कॉलरशिप योजना पूर्ण रूप से आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस लेख में हम आपको एनएसपी स्कॉलरशिप योजना से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं।
एनएससपी स्कॉलरशिप
NSP एक स्कॉलरशिप प्रोग्राम है, जिसकी फुल फॉर्म “नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल” है। इस पोर्टल को भारत सरकार के द्वारा संचालित किया जाता है। जिसके माध्यम से छात्र/छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। जिससे बच्चों को शिक्षा प्राप्त हेतु समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है।
दरअसल हाल ही में एनएसपी स्कॉलरशिप योजना के माध्यम से बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्ति तक 75,000 रुपए की छात्रवृत्ति दी जाती है। इस स्कॉलरशिप को दो वर्गों में विभाजित किया गया है। पहले वर्ग में 1 से लेकर दसवीं तक के बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाती है और दूसरे वर्ग में 11वीं से लेकर ग्रेजुएशन तक स्कॉलरशिप धनराशि मुहैया कराई जाती है।
एनएसपी स्कालरशिप का उद्देश्य
एनएसपी स्कॉलरशिप योजना का उद्देश्य बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त कराना है। क्योंकि बहुत से ऐसे परिवार हैं, जो की आर्थिक तंगी के कारण बच्चों को शिक्षा हेतु स्कूल नहीं भेज पाते हैं। परंतु बच्चों की इसी शिक्षा हेतु आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए सरकार इस छात्रवृत्ति योजना का संचालन कर रही है।
स्कालरशिप के लाभ
इस स्कॉलरशिप के माध्यम से परिवार को बच्चों की शिक्षा हेतु सहायता प्राप्त हो सकेगी। गरीब परिवार के बच्चे प्रारंभिक से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। बच्चों को शिक्षा हेतु 75000 रूपए की आर्थिक सहायता प्राप्त होगी। परिवार की आर्थिक तंगी के कारण बच्चों की शिक्षा बंद नहीं होगी। इससे गरीब बच्चों को भी शिक्षा प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हो सकेगा।
स्कालरशिप हेतु पात्रता
इस योजना हेतु लाभार्थी उम्मीदवार भारत का मूल निवासी होना चाहिए। इस योजना के लाभ हेतु बच्चों को प्रारंभिक से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त करना अनिवार्य होगी। लाभार्थी परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होना चाहिए। इस योजना का लाभ एक परिवार के अधिक से अधिक दो बच्चे ही प्राप्त कर सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट
- फोटो
आनलाइन आवेदन प्रक्रिया
एनएसपी स्कॉलरशिप हेतु आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन हेतु विकल्प मिलेगा। इस विकल्प पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा। इस रजिस्ट्रेशन पेज में पूछी गई जानकारी को आवेदन कर्ता उम्मीदवार द्वारा ध्यानपूर्वक दर्ज करना है।
इसी के साथ संबंधित दस्तावेजों को अपलोड कर देना है। इस प्रक्रिया के पूर्ण हो जाने के पश्चात आवेदन फार्म को सबमिट कर सकते हैं। इसके पश्चात अधिकारियों द्वारा आवेदन फार्म सत्यापन किया जाएगा। जिससे आवेदन कर्ता को योजना का लाभ देना निश्चित होगा।
NSP Scholarship Online Apply – Click Here