Laadla Bhai Yojana राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा ऐलान किया गया है उन्होंने कहा है कि अब राज्य के लड़कों को ₹6000 से लेकर ₹10000 महीना देने का काम उनकी सरकार करेगी ।
इस योजना में 12वीं पास लड़कों के लिए लाडला भाई योजना शुरू की गई है जिसे लाडली बहन योजना की तर्ज पर शुरू किया गया है । हर राज्य में बहन बेटियों के लिए योजना शुरू होती है इसलिए इस बार लड़कों के लिए भी एक योजना शुरू की गई है । क्या है योजना लिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से ।
क्या है लाडला भाई योजना?
माननीय मुख्यमंत्री ने अपने राज्य में एक महत्वपूर्ण और नई योजना की शुरुआत की जिसका नाम Laadla Bhai Yojana रखा गया है आपको बता दें कि इस योजना के तहत लड़कों को ₹6000 से लेकर ₹10000 हर महीने मिलेंगे ।
नौकरी में भी होगा फायदा
मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोई भी युवक जो फैक्ट्री में काम करेगा 1 साल तक अप्रेंटिस के तौर पर तो उसे वहां से काम का अनुभव भी प्राप्त होगा और इस अनुभव के आधार पर हम उसे नौकरी देंगे । इसे मजबूत और कुशल युवा तैयार होंगे जो प्रदेश की तरक्की में भागीदारी देंगे और उन्हें भी नौकरी मिलेगी क्योंकि वह पहले से ही प्रशिक्षित होंगे ।
Laadla Bhai Yojana आवश्यक डॉक्यूमेंट
लाडला भाई योजना के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट इस प्रकार है –
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- मोबाइल नंबर
- 12वीं पास मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- उच्च शिक्षा दाखिले के प्रमाण
Laadla Bhai Yojana के लाभ
लाडला भाई योजना में 12वीं पास युवाओं को ₹6000 महीना, डिप्लोमा होल्डर युवाओं को ₹8000 महीना और ग्रेजुएट पास युवाओं को ₹10000 महीना दिए जाएंगे ।
लाडला भाई योजना की पात्रता
- लाडला भाई योजना का आवेदन सिर्फ महाराष्ट्र राज्य के युवक छात्रा कर सकते हैं ।
- जो छात्र 12वीं पास है और डिप्लोमा कोर्स कर रहे हैं या ग्रेजुएशन के लिए अप्लाई किया है वह लाभ ले सकते हैं ।
- छात्र की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ।
लाडला भाई योजना का Registration Form कैसे भरें?
सबसे पहले सभी डॉक्यूमेंट तैयार कर ले उसके बाद लाडला भाई रजिस्ट्रेशन फॉर्म इस प्रकार भरे –
1. सबसे पहले गूगल में MH Laadla Bhai Yojana सर्च करें ।
2. ऑफिशल वेबसाइट पर “Apply Here” के विकल्प पर क्लिक करें ।
3. एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा उसमें सभी डिटेल सही-सही भरे ।
4. आवश्यक डॉक्यूमेंट स्कैन करें और अपलोड करें और फाइनल Submit पर क्लिक करके सबमिट करें ।
इस प्रकार आवेदन फॉर्म सबमिट हो जाएगा, आवेदन फार्म प्राप्त करने के लिए गूगल में सर्च करें allgovtnaukri.in और वेबसाइट पर जाकर Search Box में Laadla Bhai Yojana Form सर्च करें ।
इसे भी पढ़ें: अब छात्र/छात्राओं को शिक्षा हेतु मिलेंगी 75,000 रुपए की धनराशि, आवेदन करें