iPhone 16 फीचर्स की जानकारी आई सामने, इस बार इतनी होगी कीमत और मिलेंगे यह फीचर, हैरान करने वाले होंगे…

मशहूर एप्पल कंपनी का आगामी iPhone 16 कि जल्द ही मार्केट में एंट्री होने वाली है, ऐसी खबर सामने आ रही है कि इस बार कंपनी ने अपने मोबाइल में कुछ बड़े-बड़े मेजर अपडेट किए हैं । इस बार आईफोन 16 में ऐसा क्या खास होगा कि पुराने रिकॉर्ड्स टूट जाएंगे ।

जानकारों की इस पर क्या अपडेट आई है और iphone 16 launch date क्या आई है, इस पर कुछ महत्वपूर्ण अपडेट इन दिनों इंटरनेट पर देखने को मिल रहे हैं, और उसमें इस बार आईफोन 16 में आने वाले कुछ एप्पल इंटेलिजेंस Ai फीचर्स की भी बात की जा रही है ।

क्या खास होगा इस बार iPhone 16 में

आईफोन 16 में आपको डायनेमिक आइसलैंड डिस्प्ले, 48MP Sony IMX903 सेंसर कैमरा 48 एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 25x डिजिटल जूम और12MP ट्रू डेप्थ फ्रंट कैमरा दिया जाएगा ।

इस बार iOS 18

एप्पल अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 की जानकारी पहले ही दे चुकी है जो उसके इस बार के आईफोन में देखने को मिलेगा, ऐसा अनुमान आ रहा है कि इस बार आईफोन 16 सीरीज के 90 मिलियन से ज्यादा मोबाइल फोन बेचे जाने की उम्मीद बताई जा रही है ।

iPhone 16 के मॉडल

हर बार की तरह एप्पल इस बार भी अपने iphone 16, Plus, Pro, Pro Max, SE/2024 लॉन्च करेगा । इस बार कंपनी अपने कैमरा डिजाइन को चेंज कर सकती है, जैसा आईफोन एक्स में देखने को मिला था और वॉल्यूम अप डाउन और पावर बटन की जगह पर टच सेंसेटिव सेंसर दिए जाएंगे ।

आईफोन 16 की कीमत और लॉन्च डेट

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार आईफोन 16 की मार्केट में कीमत 80,000 रुपए के आसपास होगी क्योंकि आईफोन 15 भी इसी कीमत के साथ लांच हुआ था और 14 भी इसी कीमत के साथ लांच हुआ था ।

अगर बात करें iphone 16 launch date की तो आईफोन 16 सितंबर 2024 में लांच होने की संभावना जताई जा रही है ।

इसे भी पढ़ें: Samsung का यह धांसू फोन मिल रहा 50% डिस्काउंट के साथ, AI फीचर्स और 200 MP कैमरा के साथ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon