How to Port Jio to bsnl: अपने जियो सिम को बीएसएनल में पोर्ट कैसे करें 5 मिनट में

How to Port Jio to bsnl: इस समय सबसे ज्यादा jio ग्राहक बीएसएनल में पोर्ट करना चाहते हैं इसका सबसे बड़ा कारण है कि जब से जियो ने अपने रिचार्ज के दाम बढ़ा दिए हैं तब से सभी बीएसएनएल के साथ कनेक्ट होना चाहते हैं ।

जिओ से बीएसएनएल में पोर्ट करने के फायदे भी बहुत हैं क्योंकि इसमें आपको काफी सस्ते रिचार्ज प्लान मिलते हैं उसकी वैलिडिटी आपको बढ़िया मिलती है और नेटवर्क कनेक्टिविटी भी अब बीएसएनएल की पहले से बेहतर है ।

How to Port Jio to bsnl
How to Port Jio to bsnl: अपने जियो सिम को बीएसएनल में पोर्ट कैसे करें 5 मिनट में

जिओ से बीएसएनएल में पोर्ट Jio to BSNL

जिओ कंपनी के ग्राहक इस समय लाखों की संख्या में BSNL कंपनी के साथ कनेक्ट हो रहे हैं और प्रतिदिन लाखों की संख्या में जिओ सिम बीएसएनल में पोर्ट की जा रही है । जिओ सिम को बीएसएनल में पोर्ट करने के कुछ आसान से तरीके हैं जो यहां बताए गए हैं ।

बीएसएनएल की बेहतरीन सुविधा

बीएसएनएल कंपनी आपको टेलीकॉम सेक्टर में सबसे किफायती और सस्ते रिचार्ज प्लान उपलब्ध कराती है जिस वजह से बीएसएनएल की सुविधा लोगों को बेहतरीन लग रहे हैं । बीएसएनल से संबंधित रिचार्ज प्लान और ऑफर की जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें ।

ऑनलाइन है पूरा प्रोसेस

जिओ से बीएसएनएल में पोर्ट करने के लिए इसकी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है, मोबाइल से ही आपको एसएमएस करना होगा और आपको एक कोड मिलेगा जिसकी सहायता से आप तुरंत अपना सिम बीएसएनल में पोर्ट करवा सकते हैं ।

How to Port Jio to bsnl जिओ से बीएसएनएल में पोर्ट करने की प्रक्रिया

अपनी जिओ सिम को बीएसएनल में पोर्ट करने के लिए यहां बताई गई इस प्रक्रिया का पालन करें और मोबाइल से इसी प्रकार आवेदन करें –

  1. Jio सिम को पोर्ट करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में SMS विकल्प पर क्लिक करें ।
  2. SMS बॉक्स में Port लिखकर स्पेस दे और अपना मोबाइल नंबर लिख दे ।
  3. इस एसएमएस को 1900 इस नंबर पर भेज दें ।
  4. जम्मू कश्मीर के नागरिक इस नंबर पर फोन करके अनुरोध करें ।
  5. आपको एक यूनिक कोड मोबाइल पर भेजा जाएगा जो 15 दिनों के लिए मान्य होगा ।
  6. इस कोड को आपके नजदीकी बीएसएनल सिम विक्रेता के पास जाकर देना होगा और आपको नई सिम मिल जाएगी ।

अपने खाली जमीन पर बीएसएनएल टावर लगवाने के लिए – यहां क्लिक करें

एयरटेल की सिम को बीएसएनल में पोर्ट करने के लिए – यहां क्लिक करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon