Free Chara Katai Machine Subsidy & Scheme: किसानों के लिए और पशुपालन करने वाले लोगों के लिए विभिन्न प्रकार की सरकारी सब्सिडी योजनाएं संचालित रहती हैं जिसमें Free Chara Katai Machine Subsidy & Scheme भी शामिल है ।
आप सभी पशुपालक या किसानों को जो पशुओं का पालन करते हैं और चारा कटाई मशीन का उपयोग करते हैं उनके लिए बेहद ही कम कीमत पर सब्सिडी के साथ में चारा कटाई मशीन का लाभ मिल सकता है ।

Free Chara Katai Machine Subsidy & Scheme
अगर आपके घर पर भी चारा कटाई मशीन नहीं है और आप खरीदना चाहते हैं तो आप सरकारी सब्सिडी के अंतर्गत इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं जिस पर आपको 70 से 80 परसेंट की छूट मिलेगी आपको सिर्फ 2000 से ₹3000 ही खर्च करने होंगे ।
Free Chara Katai Machine Subsidy के लिए पात्रता
चारा काटने की मशीन पर मिलने वाली सब्सिडी किस-किस को मिल सकती है इसके लिए पात्रता निम्नलिखित है ।
- जो देश का मूल निवासी हो
- किसान हो
- या पशु पालन करता हो
- ग्रामीण क्षेत्र का हो
- उम्र 18 वर्ष अधिक हो
चारा कटाई मशीन के लिए डॉक्यूमेंट
इस योजना का फॉर्म भरने के लिए लाभ लेने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होने चाहिए ।
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- फोटो
- बैंक खाता जिसमें आधार लिंक हो
फ्री चारा कटाई मशीन सब्सिडी फॉर्म इस प्रकार भरें
जो भी किसान या पशुपालक चार का टाइम मशीन पर मिलने वाली सब्सिडी लेना चाहते हैं वह इसका फॉर्म इस प्रकार भर सकते हैं ।
- सबसे पहले Free Chara Katai Machine Subsidy ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा ।
- वेबसाइट पर ग्रामीण सरकारी सब्सिडी स्कीम लिंक पर क्लिक करें ।
- विकल्प में चारा कटाई मशीन सब्सिडी लिंक पर क्लिक करें ।
- सब्सिडी योजना का फॉर्म भर और सबमिट करें ।
- सब्सिडी का अमाउंट आपके बैंक खाते में आ जाएगा ।
चारा कटाई मशीन सब्सिडी फॉर्म भरने के लिए – यहां क्लिक करें 👈