Chara Katai Machine Subsidy Scheme: अगर आप एक किसान या पशुपालक हैं तो आपके लिए बहुत ही बढ़िया मौका है आपको चार कटनी मशीन पर भारी मात्रा में सब्सिडी डायरेक्ट आपके बैंक खाते में दी जाएगी यानी आपको 5 से ₹6000 की बचत होगी ।
चार कटनी मशीन का उपयोग लगभग सभी किसानों और पशु पलकों को होता है, और मार्केट से यह मशीन खरीदने पर लगभग ₹10000 के आसपास पड़ती है जो सभी किसान नहीं खरीद सकते हैं क्योंकि सभी किसान इतने पैसे एक साथ नहीं खर्च कर सकते ।
Chara Katai Machine Subsidy Scheme
इसलिए समय-समय पर किसानों और पशु फलों के लिए विभिन्न प्रकार की स्कीम राज्य सरकार और केंद्र सरकार शुरू करती रहती है चारा कटाई मशीन का लाभ लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए कैसे आप इसका फार्म भरेंगे जानकारी नीचे दी गई है ।
Chara Katai Machine Scheme Document
चार कटनी मशीन का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होने चाहिए ।
- आपकी फोटो दो
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- बैंक खाता आधार से लिंक को
- मोबाइल नंबर
Chara Katni Machine Subsidy Eligibility
इस योजना का लाभ कौन व्यक्ति ले सकता है इसकी पात्रता इस प्रकार है ।
- जिसके पास चार कटनी मशीन नहीं है
- जिसे इस मशीन की आवश्यकता है
- जिसके पास पशु हैं
- पशु पालक और किस आवेदन कर सकते हैं
- उम्र 18 वर्ष से अधिक हो
Chara Katai Machine Subsidy Form Apply Process
चार कटनी मशीन सब्सिडी फॉर्म भरने के लिए और इसका लाभ लेने के लिए इस प्रक्रिया को पढ़ें ।
- सबसे पहले अपने राज्य की कृषि विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं ।
- वेबसाइट पर कृषि यंत्र सब्सिडी विकल्प पर क्लिक करें ।
- विकल्प में अपना कृषि यंत्र चार कटनी मशीन सर्च करें ।
- अपना किसान टोकन जनरेट करें ।
- योजना का फॉर्म मिलेगा उसे भारी और सबमिट करें ।
योजना का फॉर्म भरने के बाद डॉक्यूमेंट देने के बाद आपकी पात्रता की जांच की जाएगी और आप इस योजना का लाभ ले पाएंगे ।
चार कटनी मशीन फॉर्म भरने के लिए – यहां से भरे फॉर्म 👈