Bajaj Pulsar N150 BS6: कंपनी की आने वाली बजाज पल्सर स्पोर्टी लुक के साथ अपने नए मॉडल और नए अवतार में लॉन्च हो चुकी है। इस बार कंपनी ने अपने इस नए मॉडल में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी को ऐड करते हुए न्यू अपडेट के साथ नए मॉडल को मार्केट में लॉन्च किया है।
अगर आप भी बजाज पल्सर के नए मॉडल N150 BS6 मॉडल को लेना चाहते हैं, तो इसमें आपको कुछ प्रीमियम फीचर्स इस बार ऐड किए गए हैं। इन फीचर्स में आपको वह सभी फीचर्स दिए गए हैं, जो आपको एक स्पोर्टी लुक की बाइक में दिए जाते हैं।
Bajaj Pulsar N150 BS6
इस बार इस बाइक में एक से बढ़कर एक नए-नए एडवांस फीचर शामिल किए गए हैं ताकि पुराने मॉडल से लोग जो निराश हो चुके थे उनके लिए यह पहली पसंद बन जाए। इस बार कंपनी की तरफ से इसमें 5 Speed Gearbox ISO ऐड किया गया है। इसके साथ इसमें Fuel Injection tf, Disc Brake Cruse, Rear 130mm Drum Breakin एडवांस टेक्नोलॉजी सिस्टम ऐड किया गया है।
बजाज पल्सर N150 BS6 का माइलेज और इंजन
कंपनी द्वारा इस गाड़ी में आपको 149.68 सीसी का इंजन दिया गया है। इस बाइक में आपको दो कलर वेरिएंट ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिस वजह से इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है क्योंकि दोनों कलर बेहद अट्रैक्टिव है। कंपनी इस बाइक में 60 किलोमीटर माइलेज क्लेम करती है।
बजाज पल्सर N150 कीमत और EMI प्लान
बजाज पल्सर 150 की एक्स शोरूम कीमत भारतीय बाजार में ₹ 1,18,452 रुपए से शुरू हो जाती है। दोनों वेरिएंट की अलग-अलग कीमत है टॉप वैरियंट डेढ़ लाख तक जाता है। इस बाइक को आप डाउन पेमेंट करके ₹ 4,064 मासिक किस्त पर घर ला सकते हैं।