Ayushman Bharat Card: आयुष्मान भारत योजना में बड़ा बदलाव करते हुए आयुष्मान भारत कार्ड अब 70 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग व्यक्तियों का भी बनाया जाएगा । आयुष्मान भारत के इस स्कीम के अंतर्गत अब इन बुजुर्ग व्यक्तियों को भी 5 लाख तक वार्षिक स्वास्थ्य लाभ दिया जाएगा ।
सरकार ने आयुष्मान योजना में बड़ा बदलाव करते हुए आयुष्मान भारत कार्ड को बुजुर्गों के लिए भी शुरू कर दिया है, जिनकी उम्र 70 वर्ष से अधिक हो चुकी है । अगर आपके परिवार में भी कोई बुजुर्ग व्यक्ति है तो अब आप उसका भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं यह सरकार का एक सराहनी काम है ।
आयुष्मान भारत कार्ड में हुआ बड़ा बदलाव
बुजुर्ग व्यक्तियों की समस्याओं को देखते हुए उन्हें एक बड़ी सौगात केंद्र सरकार की तरफ से दी गई जो पहले इन लोगों के लिए नहीं थी । पहले आयुष्मान कार्ड 70 वर्ष से अधिक बुजुर्ग व्यक्तियों के नहीं बनाए जाते थे । परंतु अब ऐसा नहीं है नई अपडेट के बाद ताजा खबर के अनुसार आयुष्मान भारत कार्ड अब सभी 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों के भी बनाए जाएंगे ।
राष्ट्रपति मुर्मू ने क्या कहा?
हमारी आदरणीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा है कि सरकार 55 करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध करवा रही है । अब इस क्षेत्र में सरकार एक और निर्णय लेने जा रही है । इसके मुताबिक अब आयुष्मान भारत योजना कार्ड के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को भी लाभ मिलेगा ।
संसद भवन में संबोधित करते हुए
माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि आपने देखा है हाल में पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भी मनाया है । भारत की इस महान परंपरा की प्रतीक्षा विश्व में लगातार बढ़ रही है, योग और आयुष को बढ़ावा देकर भारत एक स्वस्थ विश्व के निर्माण में मदद कर रहा है । Source – Biharhelp.in
इसे भी पढ़ें: