Airtel To BSNL Port Number Online : नमस्कार दोस्तों एयरटेल टेलीकॉम कंपनी के रिचार्ज महंगे होने के बाद सभी का रुझान बीएसएनएल की ओर झुक रहा है। क्योंकि बीएसएनएल कंपनी ने अभी तक अपने रिचार्ज प्लांस को महंगा नहीं किया है। बल्कि बहुत से ऐसे प्लांस हैं, जो की बहुत ही सस्ते हैं।
यदि आप भी एयरटेल यूजर हैं और एयरटेल के रिचार्ज प्लांस की महंगाई को देखकर तंग आ गए हैं, तो बहुत ही आसानी से एयरटेल सिम को बीएसएनल में पोर्ट कर सकते हैं। जिससे कि आप किफायती दामों में रिचार्ज करके इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
Airtel To BSNL Port Number Online
हाल ही में एयरटेल कंपनी के द्वारा सभी रिचार्ज प्लांस पर 25% की दर से कीमत बढ़ा दी गई है। जिसको देखकर सभी एयरटेल यूजर्स हैरान हैं। इसीलिए यूजर्स एयरटेल सिम को BSNL में पोर्ट कराके सस्ते दामों में इंटरनेट एवं कालिंग का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
क्योंकि बीएसएनएल के द्वारा यूजर्स के लिए बहुत से बेहतरीन रिचार्ज प्लान लॉन्च किए गए हैं, इसी के साथ BSNL टेलीकॉम कंपनी की नेटवर्क की सुविधा भी बहुत अच्छी है।
एयरटेल से बीएसएनएल नम्बर पोर्ट का लाभ
इंटरनेट एवं कॉलिंग की सुविधा लेने वाली यूजर्स के लिए एयरटेल से बीएसएनएल में नंबर पोर्ट कराने के बहुत से लाभ है। जिसमें से सबसे बेहतर और मूल लाभ रिचार्ज की कीमत है, क्योंकि बीएसएनल पर सभी रिचार्ज बहुत ही सस्ते हैं और इन पर सुविधा लंबे समय के लिए मिलती है।
एयरटेल से बीएसएनएल नम्बर पोर्ट हेतु प्रक्रिया
- एयरटेल की सिम को बीएसएनल में पोर्ट करने के लिए सर्वप्रथम पोर्ट करने वाले नंबर पर PORT लिखकर स्पेस दें और 10 नंबर का मोबाइल नंबर लिखकर 1900 पर मैसेज कर दें।
- इसके पश्चात तुरंत ही आपके मोबाइल नंबर पर UPC कोड आएगा।
- इसके बाद आपको किसी भी पोर्ट ऑपरेटर से संपर्क करना है या फिर किसी भी मोबाइल शॉप पर जाना है। जहां पर सिम पोर्ट के लिए ऑपरेटर हो।
- जोकि आपसे आधार कार्ड मांगेगा, जिसके आधार पर ही सिम पोर्ट की जाएगी।
- इसी के साथ सिम पोर्ट के दौरान ही UPC कोड को देना है।
- इसी के साथ सिम पोर्ट कराने वाले व्यक्ति का फोटो खींचा जाएगा।
- इस प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद एयरटेल की सिम बीएसएनल में पोर्ट हो जाएगी।
- हालांकि पोर्ट सिम लगभग 24 से 48 घंटे के अंदर खुलेगी।
इसी के साथ आपको बता दें की एयरटेल से बीएसएनएल में सिम पोर्ट करने पर 48 से 72 घंटे का समय लगता है। इसके लिए आपको कहीं भी एयरटेल/ बीएसएनएल के ब्रांच ऑफिस जाने का आवश्यकता नहीं है।
Also Read: अब अपनी जिओ सिम को बीएसएनल में पोर्ट करें बिना किसी झंझट के