Airtel To BSNL Port Kaise Kare: एयरटेल सिम पोर्ट करके बीएसएनएल के सस्ते रिचार्ज प्लांस का पाएं लाभ

Airtel To BSNL Port Kaise Kare : भारत में बहुत सी कंपनियां हैं, जो कि टेलीकॉम से संबंधित हैं। इसी में एयरटेल और बीएसएनएल भी आती हैं, आप किसी भी सिम को किसी भी टेलीकॉम कंपनी में पोर्ट करा कर इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके लिए आपको कहीं किसी भी सिम सेंटर पर जाने की आवश्यकता नहीं होती है। बल्कि घर बैठे बैठे ऑनलाइन माध्यम से SIM Port कर सकते हैं। वर्तमान समय में BSNL कंपनी टेलीकॉम दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है।

Airtel To BSNL Port Kaise Kare

Airtel To BSNL Port Kaise Kare

यदि आप एयरटेल कंपनी की सिम को BSNL की SIM में बदलना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको पोर्ट करने की आवश्यकता है। दरअसल पोर्ट एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से किसी भी सिम को एक टेलीकॉम कंपनी से दूसरी टेलीकॉम कंपनी में परिवर्तित किया जा सकता है।

एयरटेल से बीएसएनएल पोर्ट की विशेषताएं

  • एयरटेल से बीएसएनएल में सिम पोर्ट कराने से सस्ते रिचार्ज प्लांस प्राप्त कर सकते हैं।
  • इससे व्यक्ति का रिचार्ज में अधिक पैसा खर्च होने से बचेगा।
  • इसी के साथ बेहतरीन इंटरनेट के साथ-साथ कॉलिंग भी मिल जाती है।
  • एयरटेल के द्वारा हाल ही में रिचार्ज प्राइस को बढ़ाया गया है, बल्कि बीएसएनएल के द्वारा सस्ते प्लानों को लांच किया गया है।
  • इसके माध्यम से व्यक्ति बीएसएनएल के सस्ते प्लांस का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

एयरटेल से बीएसएनएल पोर्ट हेतु आवश्यक सामग्री

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • सेल्फी
  • पोर्ट कोड

एयरटेल से बीएसएनएल पोर्ट की प्रक्रिया

  1. एयरटेल कंपनी से BSNL कंपनी में SIM Port करने के लिए सर्वप्रथम आपके एयरटेल नंबर पर रिचार्ज होना चाहिए।
  2. क्योंकि रिचार्ज होने पर ही आप एयरटेल नंबर से 1900 पर पोर्ट हेतु एसएमएस कर सकते हैं।
  3. इस एसएमएस में आपको PORT लिखकर बीच में खाली स्थान छोड़कर 10 नंबर का मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
  4. इसके पश्चात पोर्ट होने वाली सिम के माध्यम से एसएमएस कर दें।
  5. ऐसा करते ही कुछ ही सेकंड में मोबाइल नंबर पर पोर्ट से संबंधित कोड आ जाएगा।
  6. इस कोड को लेकर आपको सिम पोर्ट करने वाले व्यक्ति के पास जाना है। जो कि आपको किसी भी मोबाइल दुकान पर मिल जाएगा।
  7. इस पोर्ट कोड के माध्यम से एजेंट आपके आधार कार्ड एवं सेल्फी के द्वारा सिम को पोर्ट कर देगा।
  8. जो कि आपकी आईडी पर रजिस्टर्ड हो जाएगी।
  9. इससे आपका पोर्ट नंबर एयरटेल से बीएसएनएल में बदल जाएगा।
  10. हालांकि यह नंबर लगभग 24 से 36 घंटे के अंतर्गत खुलेगा।

इसी प्रकार के माध्यम से एयरटेल की सिम को बीएसएनल में पोर्ट कर सकते हैं।

Airtel To BSNL Port Number Online – Click Here

Jio to BSNL Port Online – Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon