Abha Card Apply Online: करोड़ों लोग बनवा रहे हैं अपना आभा हेल्थ कार्ड, क्या है इसके बेनिफिट और कैसे बनता है कार्ड

Abha Card Apply Online : स्वास्थ्य विभाग और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 27 सितंबर, 2021 को आयुष्मान भारत स्वस्थ खाता को लांच किया जिसे Abha Card कहते हैं, यह दुनिया का सबसे बेहतरीन स्वास्थ्य से संबंधित अकाउंट होता है जिसमें आपकी सभी जानकारियां डिजिटल रूप से सुरक्षित रहती हैं ।

सरकार द्वारा मिलने वाले स्वास्थ्य से संबंधित सहायताएं जैसे आयुष्मान भारत योजना में ₹500000 का फ्री इलाज, आपको कौन सी बीमारी है और उसका इलाज किस डॉक्टर ने किया है, आपकी रिपोर्ट में क्या आया है इसकी पूरी जानकारी आपके इसी कार्ड में उपलब्ध होती है ।

फ्री में बना सकते हैं अपना Abha Card

आधार कार्ड को बनाने के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है यह फ्री में बनने वाला एक बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है । Abha card को आप आसानी से आधार कार्ड नंबर यह अपनी ड्राइविंग लाइसेंस की सहायता से बना सकते हैं ।

Abha Card Apply Online
Abha Card Apply Online

आज हम यहां पर आपको ABHA Card Registration, benefits, eligibility, Age Limits, and ABHA Download कैसे किया जाता है इसकी बहुत ही सरल और आसान प्रक्रिया समझा देंगे ।

Abha Card क्या होता है

आधार कार्ड एक स्वास्थ्य से संबंधित कार्ड होता है इस कार्ड में आपको एक हेल्थ आईडी नंबर 14 अंकों का दिया जाता है जिस प्रकार आधार कार्ड पर नंबर दिया होता है । आपके इसी आधार कार्ड में आपकी सभी मेडिकल जानकारी दर्ज होती हैं और आप किसी भी अस्पताल में अपने बिना किसी डॉक्यूमेंट के सिर्फ Abha कार्ड से ही डॉक्टर को अपनी सारी परेशानियों को दिखा सकते हैं ।

देश में अब तक 56 करोड़ 59 लाख 87646 से ज्यादा आधार कार्ड बन चुके हैं यानी इतने लोग इस योजना का लाभ ले रहे हैं ।

Abha Card Online Apply कैसे करें

आप सभी अपना New आभा कार्ड Registration कैसे कर सकते हैं और कैसे अपना आभा आईडी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं इसकी जानकारी नीचे दी गई है ।

1. ABHA Card Registration के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट https://abha.abdm.gov.in/abha/v3 होम पेज पर जाना होगा ।

2. होम पेज पर Creat Abha Number के विकल्प पर क्लिक करें ।

3. यहां आपको दो विकल्प मिलेंगे “Creat Your Abha Number Using Aadhar” या दूसरा विकल्प “Creat Youre Abha Number Using Driving Licence” आप किसी भी एक विकल्प का चयन कर सकते हैं ।

abha card creat

4. अगर अपने आधार नंबर चयन किया है तो आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है ।

5. आधार नंबर वेरिफिकेशन के बाद आपको अपना Name दर्ज करना होगा और Creat Abha विकल्प पर क्लिक करें ।

6. अब आपका आधार कार्ड डाउनलोड होने के लिए तैयार है “Download Abha Card पर क्लिक करके अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ।

download abha card

आधार कार्ड बनवाने की पात्रता

आधार कार्ड वही व्यक्ति बनवा सकता है जो भारत का मूल निवासी है, और जिसके पास पहले से आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है ।

आधार कार्ड बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस, और अपना एड्रेस की जानकारी होनी चाहिए ।

अपना आधार कार्ड Download कैसे करें

अगर आपने बनाते समय आधार कार्ड को डाउनलोड नहीं किया था, तो कुछ इस प्रक्रिया के आधार पर अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ।

1. आभा कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट https://abha.abdm.gov.in/abha/v3 के होम पेज पर जाएं ।

2. होम पेज पर Login विकल्प पर क्लिक करें ।

login

3. अब अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें कैप्चा कोड दर्ज करें और ओटीपी सत्यापन करें ।

4. आपका आधार कार्ड आपके सामने दिख जाएगा अब आप इस आधार कार्ड को Download कर सकते हैं ।

सारांश

इस आर्टिकल की सहायता से हमने आप सभी भाइयों को Abha Card Apply Online से संबंधित पूरी पूरी जानकारी दी है हमेशा करते हैं आपको जानकारी से सहायता मिली होगी इसी प्रकार की जानकारी और अपडेट के लिए टेलीग्राम ग्रुप या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें ।

इसे भी पढ़ें:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon