Aadhar Npci Link In Bank Account Details: बैंक खाते में आधार कार्ड लिंक करें ऑनलाइन

Aadhar Npci Link In Bank Account Details: अगर आपके भी बैंक खाते में NPCI Link नहीं है और आप लिंक करना चाहते हैं तो आप घर बैठे लिंक कर सकते हैं अब विभिन्न बैंकों में ऐसी सुविधा शुरू हो चुकी है ।

अभी तक आपको इसके लिए बैंकों में लंबी-लंबी लाइन में लगना पड़ता था और आपका काफी ज्यादा समय बर्बाद होता था लेकिन अब आप घर बैठे एनपीसीआई लिंक कर सकते हैं ।

Aadhar Npci Link In Bank Account

Aadhar Npci Link In Bank Account Details

बैंक खाते में आधार कार्ड यानी एनपीसीआई लिंक करने के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की सहायता से लिंक करने की सुविधा दी जा रही है ताकि आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न उठानी पड़े ।

एनपीसीआई लिंक करने के लिए डॉक्यूमेंट

आधार कार्ड यानी एनपीसीआई लिंक करने के लिए आपके पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होने चाहिए –

  • आपका आधार कार्ड
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता अकाउंट नंबर
  • बैंक का नाम

एनपीसीआई लिंक करने की लास्ट डेट

बैंक खाते में एनपीसीआई लिंक करने के लिए फिलहाल कोई भी अभी ऑफिशियल लास्ट डेट जारी नहीं की गई है बैंक की तरफ से हालांकि आपको लिंक करना जरूरी है ।

एनपीसीआई लिंक कैसे करें मोबाइल से

घर बैठे ऑनलाइन अपने बैंक खाते में एनपीसीआई लिंक करने के लिए आपको –

  1. सबसे पहले Aadhar Npci Link In Bank Account के लिए npci.org.in इस वेबसाइट पर जाना होगा ।
  2. वेबसाइट पर कंज्यूमर विकल्प पर क्लिक करें ।
  3. विकल्प में एनपीसीआई या आधार सीडिंग लिंक मिलेगा क्लिक करे ।
  4. अपना आधार नंबर बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें ।
  5. अब Seeding विकल्प पर क्लिक करें प्राप्त ओटीपी दर्ज करें सत्यापित करें ।

इस प्रकार आप घर बैठे आसानी से बड़ी है सुविधा के साथ ऑनलाइन लिंक कर सकते हैं डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है ।

Aadhar Npci Link In Bank Account – Click Here 👈

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon