Jan Dhan Yojana Payment 10000: अगर आपका भी जनधन खाता है तो आपको भी जानकर खुशी होगी कि सरकार की जनधन स्कीम के अंतर्गत जनधन ओवरड्राफ्ट स्कीम ( Jan Dhan Overdraft Scheme ) के तहत आपको ₹10000 तक सहायता राशि मिलती है ।
जनधन योजना जिसे केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है जिसमें जनधन खाता वालों को ₹10000 तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है ताकि अपने बुरे समय में बिना खाते में पैसे के ₹10000 तक प्राप्त किया जा सके ।
![Jan Dhan Yojana Payment 10000](https://allgovtnaukri.in/wp-content/uploads/2025/01/Jan-Dhan-Yojana-Payment-10000--1024x576.webp)
Jan Dhan Yojana Payment 10000
गरीब नागरिकों के लिए जनधन योजना जिसमें खाता खुलवाने पर 0 खाता खोला जाता है या नहीं आपको कोई भी खाता खुलवाते समय पैसे जमा करने की आवश्यकता नहीं है और ना ही इस खाते को चालू रखने के लिए उसमें पैसे होने की आवश्यकता है क्योंकि यह खाता इसीलिए शुरू किया गया ताकि गरीब से गरीब नागरिक इसमें अपना खाता खुला सके ।
जनधन ओवरड्राफ्ट योजना के लिए पात्रता
जन धन योजना 10,000 पर मिलने वाला लाभ प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए ।
- आवेदक का खाता चालू होना चाहिए
- खाता धारक डिफाल्टर नहीं होना चाहिए
- खाते में पैसे हो ऐसा जरूरी नहीं है
जन धन योजना 10,000 के लिए डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- जनधन ओवरड्राफ्ट फॉर्म
जन धन योजना 10,000 का फॉर्म कैसे भरें
जनधन बैंक खाता पर मिलने वाला लाभ लेने के लिए इसका फॉर्म किस प्रकार भरना है इसके लिए सबसे पहले;
- अपनी नजदीकी बैंक शाखा पर जाना होगा ।
- अपनी पासबुक साथ लेकर जाएं ।
- वहां पर जनधन ओवरड्राफ्ट फार्म प्राप्त करें ।
- इस फॉर्म को सही-सही भरे और संबंधित अधिकारी के पास जमा करें ।
इसके बाद आपकी पात्रता के आधार पर आपको जनधन ओवरड्राफ्ट स्कीम का पैसा दिया जाएगा ।
इस योजना में भरे फॉर्म मिलेगा 15000 का लाभ – यहां क्लिक करें 👈