Kisan Vikas Patra Yojana: किसान विकास पत्र एक भारतीय डाकघर की योजना है जिसमें लगभग 115 महीने में आपका पैसा दोगुना कर दिया जाता है । मान लीजिए अपने ₹5000 किसान विकास पत्र के लिए थे जो दोगुना होने के बाद ₹10000 हो जाएंगे ।
किसान विकास पत्र योजना को भारतीय डाक विभाग ने 1988 में शुरू किया था इसका उद्देश्य लोगों को पैसा बचत करने का प्रोत्साहन देने का उद्देश्य था । मौजूदा समय में अब आपका पैसा इस योजना में 115 महीने यानी 9 वर्ष और 5 महीने में डबल हो रहा है ।
Kisan Vikas Patra Yojana Kya Hai
किसान विकास पत्र योजना में आप न्यूनतम ₹1000 जमा कर सकते हैं और अधिकतम की कोई भी सीमा नहीं है । आपके जमा पैसे को 115 महीने के बाद दोगुना राशि आपको दी जाएगी । यह लंबी अवधि में पैसे को दोगुना करने की एक बेहतरीन योजना है ।
किसान विकास पत्र योजना में मनी लॉन्ड्रिंग जैसी समस्या को रोकने के लिए वर्ष 2014 में अगर ₹50000 से अधिक का कोई निवेश करता है तो उसे पैन कार्ड देना अनिवार्य कर दिया गया था । और यदि कोई व्यक्ति 10 लख रुपए से ज्यादा जमा करता है तब उसे अपने वेतन का हिसाब या बैंक विवरण या अपना itr दिखाना होगा ।
Kisan Vikas Patra पात्रता
किसान विकास पत्र योजना में पैसा जमा करके लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाला आवेदक 18 वर्ष की उम्र वाला या उससे अधिक उम्र वाला होना चाहिए । आवेदक मूल रूप से भारत का निवासी होना चाहिए, और यदि कोई व्यक्ति दिमाग से विकृत है तो दूसरा वयस्क व्यक्ति उसका पैसा जमा करने में उसकी सहायता कर सकता है ।
KVP कब बंद कर सकते हैं
किसान विकास पत्र योजना में निवेश करने के बाद आप अपना स्कीम को सिर्फ उसे व्यक्ति की मृत्यु की या कोर्ट के आदेश पर ही बंद कर सकते हैं, वरना आपको पैसा दो वर्ष और 6 महीने बाद ही प्राप्त होगा जिस पर पेनल्टी नहीं लगेगी ।
उच्च शिक्षा के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा दे रहा एजुकेशन लोन, कैसे मिलेगा लाभ यहां जाने
किसान विकास पत्र KVP खाता कैसे खुलवा सकते हैं
किसान विकास पत्र का लाभ लेने के लिए आपको अपने नजदीकी डाकघर जाना होगा । डाकघर में आपको किसान विकास पत्र स्कीम KVP एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर जमा करना होगा और आपका खाता खोल दिया जाएगा ।
खाता खुलवाने के लिए आपको अपना आधार कार्ड दो फोटो मोबाइल नंबर और पैन कार्ड साथ में ले जाना होगा । ₹50000 से अधिक जमा करने पर आपको पैन कार्ड देना अनिवार्य है ।