PM Surya Ghar Yojana Online Apply भारतीय केंद्र सरकार के द्वारा देश के गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए पीएम सूर्य घर योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के द्वारा सरकार घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाएगी।
यह योजना देश के लिए बहुत ही लाभदायक है, इससे मुफ्त में बिजली मिल सकेगी। यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो इस लेख में आपको पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से संबंधित जानकारी मिल जाएगी।
PM Surya Ghar Yojana Online Apply क्या है?
दरअसल सूर्य घर योजना के माध्यम से केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार मध्यम एवं गरीब परिवार को सोलर पैनल लगाने पर 40 – 60% तक का अनुदान प्रदान करेगी। इसके अलावा सोलर पैनल लगवाने में जो भी खर्च आएगा, उसका भुगतान स्वयं परिवार को करना होगा।
योजना के माध्यम से लाभ लेने वाले परिवारों को 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने की भी सुविधा है। देश भर में लगभग एक करोड़ परिवार को लाभान्वित करेगी।
पीएम सूर्य घर योजना के लाभ
इस योजना के माध्यम से लगने वाले सोलर पैनल पर सरकार 40 से 60% तक का अनुदान देगी। इसी के साथ लाभार्थी परिवार सरकार को बिजली बेंच भी सकेंगे। इस योजना के माध्यम से देश के लगभग एक करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे।
पीएम सूर्य घर योजना हेतु पात्रता
इस योजना हेतु परिवार भारत का निवासी होना चाहिए। परिवार के पास बिजली बिल कनेक्शन होना अनिवार्य है। परिवार ने इससे पहले सोलर पैनल से संबंधित योजना का लाभ नहीं लिया हो। घर में सोलर पैनल लगाने हेतु छत होनी चाहिए।
पीएम सूर्य घर योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बिजली बिल
- आय प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- बिजली बिल/कंज्यूमर संख्या
- बैंक अकाउंट
- मोबाइल नंबर
मुखिया की मृत्यु होने पर सरकार परिवार को 30,000 रुपए देगी, जानें क्या योजना है?
पीएम सूर्य घर योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया
पीएम सूर्य घर बिजली योजना आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आपको रजिस्ट्रेशन हेतु विकल्प मिल जाएगा। इस विकल्प पर क्लिक करते ही आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरकर योजना हेतु रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इसके पश्चात मोबाइल नंबर एवं रजिस्ट्रेशन संख्या के द्वारा आवेदन फार्म लॉगिन करना होगा। ऐसा करने पर आवेदन फार्म खुल जाएगा, जिसमें पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें। इसी के साथ आपको सोलर पैनल वाट का चयन भी करना है। इस प्रक्रिया के पूर्ण होने के पश्चात आपको 30 दिनों के अंतर्गत पीएम सूर्य घर योजना का लाभ दे दिया जाएगा।