नीट एग्जाम को लेकर युवाओं में काफी ज्यादा आक्रोश देखने को मिल रहा है, ऐसे में छात्रों की परेशानी को देखते हुए और उनकी समस्या के समाधान के लिए क्या निष्कर्ष निकाला गया है, यहां उसकी खबर दी गई है।
ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि, नीट की परीक्षा में धंधाले बड़ी हुई, और परीक्षा का पेपर लीक किया गया था. इसके बाद इसकी दोबारा परीक्षा और इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी गई है. जिस पर सुप्रीम कोर्ट से क्या फैसला आया है आईए जानते हैं .
NEET Exam News 2024
नीट एग्जाम को लेकर हुई धांधली बाजी के खिलाफ डाली गई याचिका में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जानकारी दी गई है, कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की भी सारी दलीलें सुप्रीम कोर्ट को प्राप्त करना है. परीक्षा परिणाम आने के बाद सभी विद्यार्थियों में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के खिलाफ गुस्सा दिख रहा है.
इसी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में काफी याचिकाएं दायर की गई थी. सभी के मन में यह प्रश्न चल रहा है कि आखिर इतनी बड़ी गड़बड़ी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से कैसे हो गई.
क्या आया है सुप्रीम कोर्ट का फैसला
सरकार के द्वारा NEET परीक्षा में शामिल हुए 1563 छात्रों को जिन्हें ग्रेस मार्क मिले थे उसे रद्द कर दिया है अब इन छात्रों को दो विकल्प हैं या तो यह बिना ग्रेस मार्क के NEET UG काउंसिल में शामिल हो सकते हैं या फिर दोबारा परीक्षा दे सकते हैं
ऐसे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जानकारी दी गई है कि NEET का एग्जाम 23 जून 2024 को आयोजित किया जाएगा जिसका रिजल्ट 30 जून तक जारी कर दिया जाएगा. इस परीक्षा में उन छात्रों को शामिल किया जाएगा जिन्हें ग्रेस मार्क मिले हैं.
जो परीक्षार्थी परीक्षा नहीं देंगे यानी इस परीक्षा में शामिल नहीं होंगे उन परीक्षार्थियों का रिजल्ट ग्रेस मार्ग के बिना वाले स्कोर कार्ड के आधार पर ही माना जाएगा यानी कि उनके स्कोर में ग्रेस मार्क को नहीं जोड़ा जाएगा.
इस परीक्षा में 23 लाख अभ्यर्थियों में से कुछ अभ्यर्थियों को ग्रेस मार्क दिए गए थे जिन्होंने यह आरोप लगाया था कि पेपर लीक का मामला हुआ है जिसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से इनकार कर दिया गया है.
NEET UG की दोबारा परीक्षा कब होगी
NEET परीक्षा जिसमें सिर्फ 1563 परीक्षार्थी जिन्हें ग्रेस मार्क दिए गए थे वही शामिल हो सकते हैं यह परीक्षा 23 जून को आयोजित की जाएगी जिसका रिजल्ट 30 जून तक जारी होगा.