Mahtari Jatan Yojana: छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने गरीब वर्ग की महिलाओं के लिए महतारी जतन योजना नाम से एक योजना चलाई है, जिसमें महिलाओं को हजारों रुपए का लाभ दिया जाएगा। इस योजना को गर्भवती महिलाओं को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है जिसे मिनीमाता महतारी जतन योजना नाम दिया गया है।
यह योजना गर्भवती महिलाओं को लाभ देने वाली है जिसमें मजदूर वर्ग की महिलाओं को डायरेक्ट बेनिफिट होना शुरू हो जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार प्रत्येक महिला को ₹20000 की आर्थिक सहायता देगी। पहले यह योजना भगिनी प्रसूति सहायता योजना के नाम से भी जानी जाती थी।
Mahtari Jatan Yojana के लाभ
महतरीय जतन योजना गरीब वर्ग की महिलाओं को डायरेक्ट ₹20000 की आर्थिक मदद कर रही है । योजना में गरीब से गरीब महिलाओं को डायरेक्ट बेनिफिट दिया जाएगा। गर्भवती महिलाएं अपने बच्चों का अच्छी तरीके से पालन पोषण कर सकती हैं।
इस पेज से वह अपने प्रसव के समय अपने आप को और अपने बच्चों के स्वास्थ्य तथा शारीरिक विकास के लिए उपयुक्त आहार खरीद कर खा सकती हैं। इस योजना का लाभ प्रत्येक महिला दो बार उठा सकती है। इसका फॉर्म ऑनलाइन भरा जाता है।
महतारी जतन योजना की पात्रता
- योजना का लाभ छत्तीसगढ़ की मूल महिलाओं को ही मिलेगा
- सिर्फ गर्भवती स्त्री को ही इसका लाभ मिलेगा
- प्रसव के बाद महिला इस योजना का लाभ ले सकती है
- श्रमिक और मजदूरों की पत्नियों को इसका लाभ दिया जाएगा
- महिला का पंजीकरण छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सनी निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत होना आवश्यक है जिसे लेबर कार्ड पंजीकरण भी कहते हैं.
महतारी जतन योजना जरूरी डॉक्यूमेंट
योजना का लाभ लेने के लिए श्रम कार्ड का पंजीकरण यानी लेबर कार्ड, राशन कार्ड, गर्भवती महिला का आधार कार्ड, पति का आधार कार्ड, ,, बैंक खाता मोबाइल नंबर, बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र।
महतारी जतन योजना में आवेदन कैसे करें?
छत्तीसगढ़ की महिलाएं जतन योजना का फॉर्म कैसे भरेंगे इसकी प्रक्रिया नीचे दी गई है।
- महतारी जतन योजना ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए जन सेवा केंद्र या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाएं।
- सेंट्रल पर आपको महतारी जतन योजना में आवेदन करवाना है।
- अपने साथ सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट लेकर जाएं।
- सभी जानकारी भरने के बाद अपने आवेदन का प्रिंट ले लें।
- इस प्रिंट की सहायता से आप अपने आवेदन का स्टेटस समय पर चेक कर सकते हैं।
अन्य योजनाएं