UP Police Constable Re-Exam Date: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के खाली पड़े 60,244 पदों पर दोबारा लिखित परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर दी गई हैं, ऐसे में पुलिस कांस्टेबल भर्ती की दोबारा परीक्षा कब होगी क्या इस पर अपडेट आया है, पूरी खबर विस्तार से पढ़ें।
उत्तर प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती की दोबारा परीक्षा के लिए किसी भी समय ऑफिशियल डेट का अनाउंसमेंट किया जा सकता है। इस पर जल्दी नया अपडेट जारी किया जाएगा फिलहाल इस पर क्या अपडेट है इसकी जानकारी यहां दी गई है।
क्या आया है UP Police Constable Re-Exam Date
यूपी पुलिस कांस्टेबल की दोबारा परीक्षा करने की तारीखों की जानकारी 15 जून तक प्राप्त हो सकती है। मिली जानकारी के अनुसार यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60,244 पदों पर दोबारा लिखित परीक्षा कराई जाने की तैयारी शुरू हो चुकी हैं।
ऐसे में मिली रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड परीक्षा कराने के लिए विभाग जल्द ही कंपनी का चयन करेगा। और इस बार अभ्यर्थियों की परेशानियों को दूर करने के लिए बड़े-बड़े बदलाव भी किया जा रहे हैं।
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा संभावित तारीख
जानकारी मिल रही है कि उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के रिक्त पदों को भरने के लिए अगस्त 2024 में परीक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के बयान के अनुसार पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षाएं 6 महीने के भीतर कराई जानी है।
हालांकि इस पर अभी कोई भी परीक्षा तिथि से संबंधित ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। यहां दी गई जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के बयान पर आधारित है जिसमें 6 महीने के भीतर परीक्षा कराई जाने की जानकारी दी गई थी।
तीन चरणों में होगी परीक्षा
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा तीन चरणों में कराई जाएगी जिसमें लिखित परीक्षा, शारीरिक पात्रता परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण परीक्षा होगी। जिसके अंत में दस्तावेज सत्यापन कराया जाएगा।
यूपी पुलिस एग्जाम एडमिट कार्ड
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का एडमिट कार्ड 4 से 5 दिन पहले जारी किया जाएगा। सभी उम्मीदवार अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड नंबर की सहायता से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे।
भरती बोर्ड के अध्यक्ष डिग्री राजीव कृष्ण के अनुसार प्रशासन द्वारा दी गई समय सीमा के भीतर ही परीक्षा कराई जाएगी।
इसे भी पढ़ें: इंडियन एयर फोर्स 12वीं पास 2500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी