500 Rupay Guidelines: देशभर में बैंकों के विभिन्न प्रकार के मामले जैसे बैंकों की छुट्टी से लेकर अन्य अपडेट भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उठाए जाते हैं जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक का बड़ा रोल होता है ।
आरबीआई गाइडलाइंस के द्वारा ₹500 के नोट को लेकर new Guidelines जारी की है जानिए इस खबर में महत्वपूर्ण गाइडलाइंस के बारे में अगर आपके पास भी है 500 की नोट पड़े पूरी खबर ।

500 Rupay Guidelines
आज के समय में जहां पर दिन प्रतिदिन जल साजों और फ्रॉड करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है उसी को देखते हुए समय-समय पर विभिन्न प्रकार के अपडेट जारी किए जाते हैं जिससे असली और नकली नोट में फर्क लगाया जा सके ( How to Identify Fake 500 Rupee Note ) ताकि लोगों की कमाई को कोई और न लूट सके ।
असली नकली में फर्क करना मुश्किल
असली और नकली नोट में फर्क करना काफी मुश्किल हो जाता है, क्योंकि नकली नोट की प्रिंटिंग भी कुछ इसी प्रकार की जाती है जैसे कि देखने में बिल्कुल ही असली लगती हो इसके लिए कुछ 500 Rupay Guidelines जारी किए जाते हैं ।
इस तरह करें 500 के नोट की पहचान
रिजर्व बैंक की तरफ से दी गई ( 500 Rupay Guidelines ) के अनुसार ₹500 के असली नोट का साइज 63 मिमी*150मिमी होता है । ₹500 के नोट का कलर स्टोन ग्रे और इसके डिजाइन पैटर्न में ज्योमैट्रिक पेटर्न को शामिल किया गया है ।
इस नोट पर ₹500 देवनागरी और अंग्रेजी में दर्शाया गया है जो आपको नोट के आगे पीछे दोनों तरफ मिलेगा ।
इस प्रकार करें असली और नकली नोट की पहचान
₹500 के नोट पर आरबीआई का प्रॉमिस क्लोज के साथ ही साथ गवर्नर के हस्ताक्षर और इसकी दाईं तरफ महात्मा गांधी जी की तस्वीर के साथ ₹500 मूल्य का इलेक्ट्रो ट्राइब वाटर मार्क लगा होगा ।
कृषि यंत्रों पर 80% की छूट – यहां देखें योजना